ETV Bharat / state

गजब! उत्तराखंड में दुकान ही चुरा ले गए चोर, आज होना था उद्घाटन - Kirtinagar Shop Stole

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 9, 2024, 6:29 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 6:36 PM IST

Tinshed Shop Stolen in Kirtinagar of Tehri उत्तराखंड के कीर्तिनगर में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुन पुलिस का भी सिर चकरा गया. जी हां, कीर्तिनगर में चोर सामान समेत दुकान को ही उड़ा ले गए. जबकि, दुकान का उद्घाटन आज होना था, लेकिन उससे पहले ही चोर दुकान चुरा ले गए. जानिए पूरा मामला...

Tinshed Shop Stolen Tehri
कीर्तिनगर में टिनशेड खोखा चोरी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां हाल में ही एक शख्स ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के पास अपना नया खोखा (दुकान) तैयार किया था. आज उस दुकान का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन जैसे ही शख्स उद्घाटन करने पहुंचा तो उसका खोखा ही गायब मिला. शख्स को पता चला कि चोर सामान समेत ही पूरी दुकान को उड़ा ले गए हैं. जिसके बाद शख्स ने आनन-फानन में कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर दुकान चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. अब मामले में कीर्तिनगर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सुरेंद्र सिंह जयाड़ा का खोखा चोरी: दरअसल, टिहरी के चौरास के मैणों गांव निवासी सुरेंद्र सिंह जयाड़ा पुत्र कलम सिंह जयाड़ा ने कीर्तिनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें सुरेंद्र सिंह जयाड़ा ने बताया है कि उन्होंने नगर पंचायत कीर्तिनगर की भूमि में खोखा लगाने की परमिशन लेकर सारे दस्तावेजों के साथ बदरीनाथ हाईवे (NH 58) पर ब्लॉक रोड मोड के पास एक टिनशेड खोखा खोला था.

Tinshed Shop Stolen Tehri
खोखा चोरी को लेकर शिकायती पत्र (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

आज होना था उद्घाटन, सामान समेत गायब मिला खोखा: उन्होंने बताया कि वो खोखा में होटल संचालन के लिए सारा सामान भर चुके थे. होटल से संबंधित सामान के साथ नकदी भी रखी हुई थी. जिसमें फ्रिज, क्रॉकरी, गैस, गैस चूल्हा भी रखा हुआ था. आज दुकान का विधिवत उद्घाटन किया जाना था. जैसे ही आज सुबह वो होटल का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां से पूरा खोखा ही गायब था. इस संबंध में उन्होंने कीर्तिनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है.

Tinshed Shop Stolen Tehri
चोरी होने से पहले खोखा (दुकान) (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

क्या बोली पुलिस? वहीं, मामले में कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा का कहना है कि इस संबंध में एक शिकायत मिली है. जिस पर अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है. मामले में जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: टिहरी जिले के कीर्तिनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां हाल में ही एक शख्स ने ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे के पास अपना नया खोखा (दुकान) तैयार किया था. आज उस दुकान का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन जैसे ही शख्स उद्घाटन करने पहुंचा तो उसका खोखा ही गायब मिला. शख्स को पता चला कि चोर सामान समेत ही पूरी दुकान को उड़ा ले गए हैं. जिसके बाद शख्स ने आनन-फानन में कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर दुकान चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. अब मामले में कीर्तिनगर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सुरेंद्र सिंह जयाड़ा का खोखा चोरी: दरअसल, टिहरी के चौरास के मैणों गांव निवासी सुरेंद्र सिंह जयाड़ा पुत्र कलम सिंह जयाड़ा ने कीर्तिनगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें सुरेंद्र सिंह जयाड़ा ने बताया है कि उन्होंने नगर पंचायत कीर्तिनगर की भूमि में खोखा लगाने की परमिशन लेकर सारे दस्तावेजों के साथ बदरीनाथ हाईवे (NH 58) पर ब्लॉक रोड मोड के पास एक टिनशेड खोखा खोला था.

Tinshed Shop Stolen Tehri
खोखा चोरी को लेकर शिकायती पत्र (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

आज होना था उद्घाटन, सामान समेत गायब मिला खोखा: उन्होंने बताया कि वो खोखा में होटल संचालन के लिए सारा सामान भर चुके थे. होटल से संबंधित सामान के साथ नकदी भी रखी हुई थी. जिसमें फ्रिज, क्रॉकरी, गैस, गैस चूल्हा भी रखा हुआ था. आज दुकान का विधिवत उद्घाटन किया जाना था. जैसे ही आज सुबह वो होटल का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां से पूरा खोखा ही गायब था. इस संबंध में उन्होंने कीर्तिनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है.

Tinshed Shop Stolen Tehri
चोरी होने से पहले खोखा (दुकान) (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

क्या बोली पुलिस? वहीं, मामले में कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा का कहना है कि इस संबंध में एक शिकायत मिली है. जिस पर अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है. मामले में जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 9, 2024, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.