काशीपुर/पिथौरागढ़: काशीपुर में अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के मोबाइलों पर हाथ साफ कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दूसरी ओर पिथौरागढ़ पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा लोगों के खोए हुए लगभग 20 लाख रुपए के मोबाइल लौटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई.
गौर हो काशीपुर गुरुनानक कॉलोनी निवासी मनीष सिंधवानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क के पास उसकी मोबाइल की दुकान है. मनीष ने बताया कि वह रोज की तरह रात को दुकान बंद कर अपने घर आ गया था. सुबह वह जब दुकान पर गया तो चोरों ने शटर काटकर लाखों के मोबाइलों पर हाथ साफ किया था. जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
पिथौरागढ़ में पुलिस ने लौटाए मोबाइल: पिथौरागढ़ पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा लोगों के खोए हुए लगभग 20 लाख रुपए के मोबाइल लौटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई. एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों से यह मोबाइल रिकवर किए गए हैं. बरामद किए गए मोबाइलों के मालिकों द्वारा रिकवरी सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने इन मोबाइलों को रिकवर किया है. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की जा रही है कि जिस किसी का अगर मोबाइल गुम हो जाता है तो पुलिस के सर्विलांस सेल में मोबाइल के IMEI नम्बरों के साथ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त खोए हुए मोबाइल को ढूंढ खोज की कार्रवाई की जाती है.