ETV Bharat / state

एसटीएफ ने हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, 10 पिस्टल बरामद - मेरठ

मेरठ में एसटीएफ ने एक हथियारों के तस्कर (STF Caught Arms Smuggler) को गिरफ्तार किया. उसके पास से 10 पिस्टल बरामद की गईं. पकड़ा गया तस्कर विक्की त्यागी गैंग से जुड़ा हुआ है. आरोपी मध्यप्रदेश से पिस्टल को लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई कर रहा था

aaa
aaa
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 6:33 PM IST

मेरठ: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अपराधी गिरोह सक्रिय हो गए हैं. चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियारों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. ऐसा की एक मामला मेरठ में सामने आया है. यहां एसटीएफ के हत्थे एक हथियार तस्कर चढ़ा है. उसके पास से पुलिस ने 10 पिस्टल और 12 मैग्जीन बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी कुख्यात विक्की त्यागी गैंग का सदस्य है.

जिले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है. शातिर गैंगस्टर विक्की त्यागी को पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया. विक्की त्यागी से पुलिस ने 10 पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद की हैं. शुरुआती पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि मध्यप्रदेश से बनी पिस्टल वेस्ट यूपी में लाई गई है. विक्की त्यागी ने यह भी बताया कि सहारनपुर का रहने वाला विनय त्यागी इन हथियारों की सप्लाई करता है. वहीं, विक्की त्यागी का बेटा रक्षित इस अवैध हथियारों की सप्लाई का काला कारोबार चलाता है.

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश से लाए जाने वाले हथियारों के जखीरे को उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में खपाया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी खुलकर नहीं कह रही है. वहीं, थाना इंचार्ज भी अभी कुछ कहने से बचते नजर आए. पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

मेरठ: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अपराधी गिरोह सक्रिय हो गए हैं. चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियारों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. ऐसा की एक मामला मेरठ में सामने आया है. यहां एसटीएफ के हत्थे एक हथियार तस्कर चढ़ा है. उसके पास से पुलिस ने 10 पिस्टल और 12 मैग्जीन बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी कुख्यात विक्की त्यागी गैंग का सदस्य है.

जिले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है. शातिर गैंगस्टर विक्की त्यागी को पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया. विक्की त्यागी से पुलिस ने 10 पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद की हैं. शुरुआती पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि मध्यप्रदेश से बनी पिस्टल वेस्ट यूपी में लाई गई है. विक्की त्यागी ने यह भी बताया कि सहारनपुर का रहने वाला विनय त्यागी इन हथियारों की सप्लाई करता है. वहीं, विक्की त्यागी का बेटा रक्षित इस अवैध हथियारों की सप्लाई का काला कारोबार चलाता है.

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश से लाए जाने वाले हथियारों के जखीरे को उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में खपाया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी खुलकर नहीं कह रही है. वहीं, थाना इंचार्ज भी अभी कुछ कहने से बचते नजर आए. पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें एक करोड़ से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने वाले सात लोग पकड़े गए, यू-ट्यूब से सीखी थी जालसाजी

यह भी पढ़ें इलाज के लिए हैलट लाया गया कैदी फरार, पुलिस वालों के हाथ पैर फूले, अस्पताल से ही फिर पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.