मेरठ: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अपराधी गिरोह सक्रिय हो गए हैं. चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियारों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. ऐसा की एक मामला मेरठ में सामने आया है. यहां एसटीएफ के हत्थे एक हथियार तस्कर चढ़ा है. उसके पास से पुलिस ने 10 पिस्टल और 12 मैग्जीन बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी कुख्यात विक्की त्यागी गैंग का सदस्य है.
जिले में एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है. शातिर गैंगस्टर विक्की त्यागी को पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया. विक्की त्यागी से पुलिस ने 10 पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद की हैं. शुरुआती पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि मध्यप्रदेश से बनी पिस्टल वेस्ट यूपी में लाई गई है. विक्की त्यागी ने यह भी बताया कि सहारनपुर का रहने वाला विनय त्यागी इन हथियारों की सप्लाई करता है. वहीं, विक्की त्यागी का बेटा रक्षित इस अवैध हथियारों की सप्लाई का काला कारोबार चलाता है.
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश से लाए जाने वाले हथियारों के जखीरे को उत्तराखंड और वेस्ट यूपी में खपाया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी खुलकर नहीं कह रही है. वहीं, थाना इंचार्ज भी अभी कुछ कहने से बचते नजर आए. पुलिस का कहना है कि अभी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.