काशीपुर/देहरादून: क्षेत्र में चोरी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध नकदी ले जाने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में एफएसटी टीम और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. इसी के तहत काशीपुर के लोहिया पुल बार्डर थाना आईटीआई से चेकिंग के दौरान एसएसटी टीम ने दिल्ली नंबर एक कार से 6 लाख रुपए बरामद किए हैं, जबकि थाना रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को शांति विहार से गिरफ्तार किया है.
काशीपुर में 6 लाख रूपये बरामद: मिली जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर जनपद के थाना आईटीआई में गठित एसएसटी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी लोहिया पुल बार्डर पर एक स्वीफ्ट डिजायर कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रोककर कार की तलाशी ली गई, तो उक्त कार से 6 लाख रुपए बरामद हुए. पूछताछ में कार में बैठ व्यक्ति ने बताया कि उनकी गुड़गांव में लॉजिस्टिक कंपनी है. आज गुड़गांव से धामपुर अपने ड्राइवरों को वेतन देने के लिए उक्त धनराशि को ले जा रहा है. उपरोक्त धनराशि के संबंध में वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया.
रायपुर पुलिस ने 6 दोपहिया वाहनों के साथ चोर को दबोचा: बता दें कि थाना रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी के कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 6 दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया है. बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी नशे का है आदी है और पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं, थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आरोपी ने बीसीए किया हुआ है, जिसका एक छोटा बच्चा है, लेकिन नशे की लत के कारण उसकी अपने परिवार से नहीं बनती है और उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया है. उन्होंने कहा कि अपने नशे की पूर्ति के लिए वह वाहन चोरी और अन्य छोटी-2 चोरियां करता है.
ये भी पढ़ें-