रुद्रपुर: नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक बार फिर जनपद पुलिस ने इनाम की धनराशि को बढ़ाते हुए 50-50 हजार कर दिया है. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखंड एसआईटी सहित उधम सिंह नगर पुलिस की 12 टीमें 6 राज्यों में दबिश दे रही हैं. लेकिन इसके बावजूद आरोपी पुलिस के हाथों से दूर हैं. जिसके बाद एसएसपी ने आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.
एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि रेंज स्तर से आरोपियों पर पचास हजार का इनाम घोषित किया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी, दिल्ली, पंजाब सहित नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है. गौरतलब है कि गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम की 28 मार्च को लंगर हॉल के परिसर में सुबह बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में बाबा ने दम तोड़ दिया था.
हत्या के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नानकमत्ता साहिब पहुंचे और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वारदात के आधार पर आरोपियों की पहचान सर्वजीत सिंह निवासी मियांविंड तरन तारन (पंजाब) व अमरजीत सिंह निवासी सिहोरा बिलासपुर, रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया है. फिलहाल उत्तराखंड पुलिस की 12 टीम देश के अलग अलग 6 राज्यों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डेरा डाले हुए है.
ये भी पढ़ें-