ETV Bharat / state

दहेज में कार नहीं मिली तो पत्नी को दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज - Triple Talaq In Laksar

Police registered case in Triple Talaq case लक्सर में दहेजलोभियों ने दहेज में कार नहीं मिलने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया है. वहीं पति ने तीन तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर लिया. वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है.

triple talaq concept image
कांसेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 3:28 PM IST

Updated : May 17, 2024, 4:02 PM IST

लक्सर: दहेज में कार न मिलने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी निकाह 10 अप्रैल वर्ष 2012 को थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ. शादी मे उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. लेकिन उसके ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे और शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग करते चले आ रहे थे. आरोप है कि शादी के समय भी उनके द्वारा कार की मांग की गई थी. लेकिन बारात में आए लोगों द्वारा समझा-बुझाकर उस समय मामला शांत कर दिया गया था. मांग पूरी न होने पर शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार तरह-तरह से प्रताड़ित करते चले आ रहे है. लोक लज्जा के चलते वह सब कुछ बर्दाश्त करती चली आ रही थी.

14 मई को उसके पति, सास, ससुर, देवर द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया. सुबह किसी तरह वह कमरे से बाहर निकली और अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई और उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने विवाहिता के पति समेत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-लक्सर में महिला को दिया तीन तलाक, हलाला के लिए देवर से कराया निकाह, दुष्कर्म करना चाहता है देवर

लक्सर: दहेज में कार न मिलने पर पति ने तीन बार तलाक बोलकर विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी निकाह 10 अप्रैल वर्ष 2012 को थाना बहादराबाद क्षेत्र के एक युवक के साथ हुआ. शादी मे उसके परिजनों ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. लेकिन उसके ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे और शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग करते चले आ रहे थे. आरोप है कि शादी के समय भी उनके द्वारा कार की मांग की गई थी. लेकिन बारात में आए लोगों द्वारा समझा-बुझाकर उस समय मामला शांत कर दिया गया था. मांग पूरी न होने पर शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार तरह-तरह से प्रताड़ित करते चले आ रहे है. लोक लज्जा के चलते वह सब कुछ बर्दाश्त करती चली आ रही थी.

14 मई को उसके पति, सास, ससुर, देवर द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया. सुबह किसी तरह वह कमरे से बाहर निकली और अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उनके साथ भी बदसलूकी की गई और उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने विवाहिता के पति समेत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिसके उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें-लक्सर में महिला को दिया तीन तलाक, हलाला के लिए देवर से कराया निकाह, दुष्कर्म करना चाहता है देवर

Last Updated : May 17, 2024, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.