देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत में युवक के आत्महत्या के मामले में उसकी महिला मित्र और सहायक बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक के पिता की शिकायत की पुलिस ने सुनवाई नहीं की, जिसके बाद वो कोर्ट की शरण में गए. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है.
गौर हो कि मृतक के पिता की शिकायत पर जब पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो वो कोर्ट की शरण में गए . जहां कोर्ट ने मामले में मृतक के महिला मित्र और सहायक बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस को दिए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. याचिका में मृतक के पिता ने कहा कि उसका बेटा दिल्ली जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन अगले दिन सुबह पिता ने अपने बेटे को फोन किया तो फोन पुलिस ने उठाया. साथ ही कहा कि उनके बेटे की मोहकमपुर में हनुमान मंदिर के पास ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. जिसके बाद पिता ने अपने बेटे की कॉल डिटेल चेक की तो उसने अंतिम बार एक युवती और एक सहायक प्रबंधक से काफी देर बात की थी.
पढ़ें-हत्या आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने किया जालंधर से अरेस्ट, 12 साल से फरार था फरार
युवक ने युवती को भी कई बार फोन किया था. जिस पर पिता को शक हुआ. पिता का आरोप है कि उनके बेटे ने उक्त दोनों के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की या दोनों ने उसे ट्रेन के आगे फेंक कर हत्या की है. साथ ही पुलिस को इस घटना के संबध में सभी सबूत दिए गए,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मुकदमा दर्ज किया.जिसके बाद उन्हें अदालत की शरण में जाना पड़ा. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी मोहन सिंह ने बताया है कि कोर्ट के आदेश के बाद युवती और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के संबध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.