देहरादूनः ज्वैलरी लूट मामले में फरार आरोपी अविनाश और राहुल पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा 1-1 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. दून पुलिस अब तक ज्वैलरी लूट मामले में मुख्य लूट करने वाले पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. दून पुलिस अब तक इस घटना को अंजाम देने वाले सहयोगियों समेत कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है.
बता दें कि 9 नवंबर 2023 को देहरादून के राजपुर रोड स्थित ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों में से मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस द्वारा बिहार से गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में डकैती कांड में आरोपी प्रिंस और विक्रम कुशवाहा के अलावा राहुल और अविनाश के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली. दून पुलिस ने प्रिंस और विक्रम कुशवाहा पर 2-2 लाख का ईनाम घोषित किया गया. इसके बाद दून पुलिस ने आरोपी विक्रम और प्रिंस की गिरफ्तारी की. साथ ही घटना में फरार चल रहे 2 अन्य आरोपी राहुल और अविनाश पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. लेकिन राहुल और अविनाश के लगातार चल रहे फरार पर अब दून पुलिस ने ईनाम की राशि बढ़ाकर 1-1 लाख रुपए कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले में रेकी करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, अहम राज भी उगले
एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि ज्वैलरी लूट की घटना को अंजाम देने वाले सहयोगियों सहित मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है. लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी और फरार दो आरोपी राहुल निवासी वैशाली बिहार और अविनाश निवासी बेगूसराय, बिहार पर 1-1 लाख का ईनाम घोषित किया गया. साथ ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार गैर प्रांतों में दबिशें दी जा रही है.