ETV Bharat / state

एक करोड़ की शराब के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार, लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना! - यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार

Gadarpur Liquor Smuggler Arrest गदरपुर थाना पुलिस ने एक करोड़ की अंग्रेजी शराब के साथ यूपी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास 745 पेटी शराब बरामद की है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे.

Police Arrested Two Smugglers
यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 7:03 PM IST

रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही शराब माफिया भी सक्रिय होने लगे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर गदरपुर थाना पुलिस ने एक कैंटर वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्करों को दबोचा है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी चुनाव के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की खेप जिले में लाई जा रही है. सूचना के आधार पर गदरपुर थाना पुलिस ने बीती देर रात सकेनियां में चेकिंग अभियान चलाया. तभी मसीत क्षेत्र से एक यूपी नंबर का कैंटर आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की स्पीड बड़ा दी. जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल आगे बैरिकेड लगाकर कर वाहन को रोक लिया. वाहन में दो लोग सवार थे. जो पुलिस को देखते ही पसीना-पसीना हो गए. ऐसे में पुलिस ने वाहन की तलाशी ली.

वहीं, वाहन की तलाशी लने पर उसमें से 745 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोनू और धर्मपाल निवासी भोट रामपुर (उत्तर प्रदेश) बताया. बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोकसभा चुनाव के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे. अब आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही शराब माफिया भी सक्रिय होने लगे हैं. ताजा मामला उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर गदरपुर थाना पुलिस ने एक कैंटर वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्करों को दबोचा है. पुलिस को आशंका है कि आरोपी चुनाव के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने जा रही है.

उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गदरपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की खेप जिले में लाई जा रही है. सूचना के आधार पर गदरपुर थाना पुलिस ने बीती देर रात सकेनियां में चेकिंग अभियान चलाया. तभी मसीत क्षेत्र से एक यूपी नंबर का कैंटर आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की स्पीड बड़ा दी. जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल आगे बैरिकेड लगाकर कर वाहन को रोक लिया. वाहन में दो लोग सवार थे. जो पुलिस को देखते ही पसीना-पसीना हो गए. ऐसे में पुलिस ने वाहन की तलाशी ली.

वहीं, वाहन की तलाशी लने पर उसमें से 745 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की शराब बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सोनू और धर्मपाल निवासी भोट रामपुर (उत्तर प्रदेश) बताया. बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोकसभा चुनाव के लिए शराब का भंडारण कर रहे थे. अब आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.