ETV Bharat / state

महाराष्ट्र की 5 महिलाओं को कुचलने वाला टैंकर चालक गिरफ्तार, 2 श्रद्धालुओं की गई थी जान - Srinagar Tanker Driver Arrest

Tanker Driver Arrest in Pauri Garhwal उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में महाराष्ट्र की पांच महिला श्रद्धालुओं को कुचलने वाला टैंकर चालक गिरफ्तार हो गया है. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई थी. जबकि, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

Police Arrested Tanker Driver
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 18, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Aug 18, 2024, 1:59 PM IST

श्रीनगर: आखिरकार श्रीनगर के श्रीकोट में पांच महिला श्रद्धालुओं को कुचलने वाले टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में टैंकर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए पहले एक गाय के बछड़े को टक्कर मारी थी. फिर सड़क किनारे बैठी पांच महिलाओं को कुचल दिया था. जिसमें 2 महिलाओं की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. जबकि, 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं.

होटल के बाहर बैठी थीं महाराष्ट्र की महिलाएं, टैंकर ने कुचला: गौर हो कि बीती 13 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर रामा होटल श्रीकोट (श्रीनगर) महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु बैठी हुईं थीं. तभी बेकाबू टैंकर संख्या UK 12 CA 0032 ने उन्हें रौंद दिया था. पांचों महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली थी. जो उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा करने अपने परिजनों के साथ आए हुए थे. वापस लौटते समय उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ.

इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल: इस हादसे में सरिता उर्फ गौरी (उम्र 50 वर्ष) निवासी तिजकरा, जिला अकोला (महाराष्ट्र) और ललिता ताउरी (उम्र 50 वर्ष) निवासी गोपालजिन, जिला अकोला (महाराष्ट्र) की मौत हो गई. वहीं, सारिका राजेश राठी (उम्र 46 वर्ष) निवासी मोधा, तहसील दरैपुर, जिला अमरावती (महाराष्ट्र), संतोषी धनराज राठी (उम्र 45 वर्ष) निवासी तालुका भोतमार, जिला भोतमार (महाराष्ट्र) और मधुबाला राजेंद्र कुमार (उम्र 54 वर्ष) निवासी किथोरखैत, जिला अकोला (महाराष्ट्र) गंभीर रूप से घायल हो गए.

टैंकर चालक गिरफ्तार: उधर, इस हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया था. जिस पर परिजनों ने टैंकर चालक के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ 54/2024 धारा 281/125 (a) (b)/106 BNS और 11 पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की. अब पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक सुभाष दर्वे पुत्र नारायण दर्वे को कलियासौड़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक झारखंड के दुमका जिले के दुधानी गांव का रहने वाला है. जो इस वक्त श्रीनगर के श्रीकोट में रह रहा था.

"आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है." - होशियार सिंह पंखोली, श्रीनगर कोतवाल

संबंधित खबरें पढ़ें-

श्रीनगर: आखिरकार श्रीनगर के श्रीकोट में पांच महिला श्रद्धालुओं को कुचलने वाले टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में टैंकर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए पहले एक गाय के बछड़े को टक्कर मारी थी. फिर सड़क किनारे बैठी पांच महिलाओं को कुचल दिया था. जिसमें 2 महिलाओं की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. जबकि, 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं.

होटल के बाहर बैठी थीं महाराष्ट्र की महिलाएं, टैंकर ने कुचला: गौर हो कि बीती 13 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर रामा होटल श्रीकोट (श्रीनगर) महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु बैठी हुईं थीं. तभी बेकाबू टैंकर संख्या UK 12 CA 0032 ने उन्हें रौंद दिया था. पांचों महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली थी. जो उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा करने अपने परिजनों के साथ आए हुए थे. वापस लौटते समय उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ.

इनकी हुई मौत और ये लोग हुए घायल: इस हादसे में सरिता उर्फ गौरी (उम्र 50 वर्ष) निवासी तिजकरा, जिला अकोला (महाराष्ट्र) और ललिता ताउरी (उम्र 50 वर्ष) निवासी गोपालजिन, जिला अकोला (महाराष्ट्र) की मौत हो गई. वहीं, सारिका राजेश राठी (उम्र 46 वर्ष) निवासी मोधा, तहसील दरैपुर, जिला अमरावती (महाराष्ट्र), संतोषी धनराज राठी (उम्र 45 वर्ष) निवासी तालुका भोतमार, जिला भोतमार (महाराष्ट्र) और मधुबाला राजेंद्र कुमार (उम्र 54 वर्ष) निवासी किथोरखैत, जिला अकोला (महाराष्ट्र) गंभीर रूप से घायल हो गए.

टैंकर चालक गिरफ्तार: उधर, इस हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया था. जिस पर परिजनों ने टैंकर चालक के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ 54/2024 धारा 281/125 (a) (b)/106 BNS और 11 पशुओं के प्रति क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की. अब पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक सुभाष दर्वे पुत्र नारायण दर्वे को कलियासौड़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी चालक झारखंड के दुमका जिले के दुधानी गांव का रहने वाला है. जो इस वक्त श्रीनगर के श्रीकोट में रह रहा था.

"आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है." - होशियार सिंह पंखोली, श्रीनगर कोतवाल

संबंधित खबरें पढ़ें-

Last Updated : Aug 18, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.