लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र में भारतीय सेना में तैनात फौजी के घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने चोरी के लाखों के जेवरात के साथ चार आरोपियों को दबोचा है. अब सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि बीती 17 जुलाई को टिहरी डोब नगर पथरी के रहने वाले फौजी अजय थलवाल ने एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात लोगों ने उनके घर में रखे लाखों रुपए के सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं. इस तहरीर के आधार पर पुलिस में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी.
मामला सरहद की सुरक्षा कर रहे फौजी के घर से जुड़ा था तो मामले को गंभीरता से लिया गया. खुद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को टीम गठित कर जल्द से जल्द अज्ञात चोरों को पकड़ने को कहा. जिसके बाद जांच कर रही टीम ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया.
इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी बस्ती रेलवे ट्रैक के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि फौजी के घर का ताला लगा हुआ था और घर पर कोई नहीं था. उसका फायदा उठाकर वो दीवार पर लगी ग्रिल को तोड़कर अंदर गए और अलमारी का ताला तोड़कर वहां पर रखे सोने चांदी के गहने लेकर फरार हो गए.
आरोपियों के नाम: पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों के नाम रोहतास नाथ उर्फ वासु उर्फ बोबा पुत्र सुमेंद्र नाथ, ललित नाथ उर्फ टिपरी पुत्र अशोक नाथ, अभिषेक नाथ पुत्र सेवक नाथ और अक्षय नाथ पुत्र सेवक नाथ है. सभी हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के सपेरा बस्ती घोसीपुरा के रहने वाले हैं. अब सभी चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-