ETV Bharat / state

घर में घुसकर नाबालिग लड़की पर झोंका फायर, कलाई छेद आर-पार हुई गोली, तमंचे के साथ सिरफिरा गिरफ्तार - RAUDRAPUR FIRING CASE

7 अक्टूबर को पुलभट्टा में घर में घुसकर नाबालिग को गोली मारकर किया घायल, परिजनों को भी धमकाया, तमंचे के साथ आरोपी युवक गिरफ्तार

RAUDRAPUR FIRING CASE
फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2024, 4:10 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के पुलभट्टा में घर में घुस कर नाबालिग लड़की पर फायर झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक बाइक बरामद हुई है. साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. अब फायर झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलभट्टा थाना पुलिस के मुताबिक, बीती 7 अक्टूबर को सिरौलीकला क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि किराए के कमरे में रहने वाला रिहान उर्फ जेरिफ उसकी बेटी को मदरसे में आने जाने के दौरान परेशान करता है. उसे अपना नंबर देने का प्रयास करता है. जब उनकी बेटी बात करने के लिए मना करती है, तो रिहान उसे जान से मारने की धमकी देता है. जब परेशान होकर पीड़िता की मां ने युवक के परिजनों से उसकी शिकायत की तो आरोपी युवक उनके घर में घुस आया.

नाबालिग लड़की की कलाई को छेद आर-पार हुई गोली: आरोप है कि आरोपी युवक ने घर में घुसकर परिवारजनों के साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं उनकी नाबालिग बेटी पर फायर झोंक दिया. गोली उसकी कलाई को चीरती हुई आर-पार हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे (बेटी) किच्छा अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया.

उधर, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की. इसी कड़ी में बीती देर रात पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी रिहान उर्फ जेरिफ को मुखबिर की सूचना पर भंगा गांव के नहर पुलिया के पास एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के पुलभट्टा में घर में घुस कर नाबालिग लड़की पर फायर झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक बाइक बरामद हुई है. साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. अब फायर झोंकने वाले आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलभट्टा थाना पुलिस के मुताबिक, बीती 7 अक्टूबर को सिरौलीकला क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि किराए के कमरे में रहने वाला रिहान उर्फ जेरिफ उसकी बेटी को मदरसे में आने जाने के दौरान परेशान करता है. उसे अपना नंबर देने का प्रयास करता है. जब उनकी बेटी बात करने के लिए मना करती है, तो रिहान उसे जान से मारने की धमकी देता है. जब परेशान होकर पीड़िता की मां ने युवक के परिजनों से उसकी शिकायत की तो आरोपी युवक उनके घर में घुस आया.

नाबालिग लड़की की कलाई को छेद आर-पार हुई गोली: आरोप है कि आरोपी युवक ने घर में घुसकर परिवारजनों के साथ अभद्रता की. इतना ही नहीं उनकी नाबालिग बेटी पर फायर झोंक दिया. गोली उसकी कलाई को चीरती हुई आर-पार हो गई. आनन-फानन में परिजन उसे (बेटी) किच्छा अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया.

उधर, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलभट्टा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की. इसी कड़ी में बीती देर रात पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी रिहान उर्फ जेरिफ को मुखबिर की सूचना पर भंगा गांव के नहर पुलिया के पास एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल 12 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.