ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर एसएसपी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, चेन्नई में छिप कर बैठा था आरोपी - Udham Singh Nagar SSP Kill Threat - UDHAM SINGH NAGAR SSP KILL THREAT

Threat to Kill SSP And Family Members आखिरकार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी और अपने परिवार को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी को पुलिस की टीम ने चेन्नई से दबोचा है.

Police Arrested Accused From Chennai
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 8:53 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर एसएसपी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का पंतनगर थाने के सिडकुल चौकी पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ उसके पिता की ओर से भी पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी. अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ बरेली और अजमेर में भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी युवक के पिता ने उसके खिलाफ दर्ज कराया था केस: उधमसिंह नगर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि ओमेक्स निवासी रामनाथ मिश्रा ने कुछ दिन पहले पंतनगर थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बड़ा बेटा अभिषेक मिश्रा गलत संगत में पड़ गया है और परिवार को परेशान कर रहा है. अपने आपराधिक प्रवृति के दोस्तों के साथ मिल कर वो फेसबुक से उन्हें और छोटे बेटों को परेशान कर रहा है. जिसको लेकर उन्होंने उसे चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर देता था धमकी: आरोपी अब कॉल कर उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है. न देने पर वो उन्हें हानि पहुंचाने की धमकी दे रहा है. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अभिषेक मिश्रा सोशल मीडिया के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उन्हें धमकी दे रहा था. जिसके बाद से जिला पुलिस की साइबर टीम आरोपी की लोकेशन निकालने में जुटी. जांच के दौरान आरोपी अभिषेक की लोकेशन चेन्नई पाई गई. जिस पर सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम चेन्नई रवाना हुई.

आरोपी अभिषेक चेन्नई से हुआ गिरफ्तार: वहीं, बीती रोज यानी 1 सितंबर को पुलिस की टीम ने आरोपी अभिषेक को चेन्नई से हिरासत में लिया. आज टीम आरोपी को लेकर रुद्रपुर पहुंची. अब आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ बरेली और अजमेर में भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले कर उधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर एसएसपी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का पंतनगर थाने के सिडकुल चौकी पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ उसके पिता की ओर से भी पंतनगर पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी. अब पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी के खिलाफ बरेली और अजमेर में भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी युवक के पिता ने उसके खिलाफ दर्ज कराया था केस: उधमसिंह नगर एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि ओमेक्स निवासी रामनाथ मिश्रा ने कुछ दिन पहले पंतनगर थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका बड़ा बेटा अभिषेक मिश्रा गलत संगत में पड़ गया है और परिवार को परेशान कर रहा है. अपने आपराधिक प्रवृति के दोस्तों के साथ मिल कर वो फेसबुक से उन्हें और छोटे बेटों को परेशान कर रहा है. जिसको लेकर उन्होंने उसे चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर देता था धमकी: आरोपी अब कॉल कर उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है. न देने पर वो उन्हें हानि पहुंचाने की धमकी दे रहा है. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अभिषेक मिश्रा सोशल मीडिया के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उन्हें धमकी दे रहा था. जिसके बाद से जिला पुलिस की साइबर टीम आरोपी की लोकेशन निकालने में जुटी. जांच के दौरान आरोपी अभिषेक की लोकेशन चेन्नई पाई गई. जिस पर सिडकुल चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम चेन्नई रवाना हुई.

आरोपी अभिषेक चेन्नई से हुआ गिरफ्तार: वहीं, बीती रोज यानी 1 सितंबर को पुलिस की टीम ने आरोपी अभिषेक को चेन्नई से हिरासत में लिया. आज टीम आरोपी को लेकर रुद्रपुर पहुंची. अब आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ बरेली और अजमेर में भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं आरोपी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले कर उधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी को भी जान से मारने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.