ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को दिया अंजाम, फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की लूटी बाइक - miscreants looted bike - MISCREANTS LOOTED BIKE

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे की नोक पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की बाइक लूटी है. आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है.

laksar
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 7:01 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले में बदमाशों का आतंक कम नहीं हो रहा है. हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां पचेवली गांव के रास्ते पर बदमाश फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की बाइक लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के सहारनपुर जिले का रहने वाला गौरव कुमार फाइनेंस कंपनी में काम करता है. सोमवार 26 अगस्त दोपहर को गौरव अपनी स्प्लेंडर बाइक (यूपी11एवाई1493) पर अपने साथी कर्मचारी आंशु के पास पचेवली गांव जा रहा था. आंशु फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता है और वो कलेक्शन के लिए पचेवली गांव गया था.

आरोप है कि जैसे ही गौरव इस्माइलपुर चौक से पचेवली गांव की तरफ मुड़ा तो हनुमान मंदिर के पास ही पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे तमंचे की नोक पर रोक लिया. इसके बाद आरोपी उसकी बाइक लूट कर इस्माइलपुर गांव की तरफ फरार हो गए.

बाइक लूटने के बाद गौरव जैसे-कैसे इस्माइलपुर चौराहे पर पहुंचा और लोगों को लूट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद गौरव ने 112 पर कॉल कर पुलिस को लूट की सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक कैमरे में दोनों बदमाश बाइक पर जाते हुए दिखे है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों की फाइनेंस कर्मचारी ने बाइक लूट ली है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

पढ़ें--

लक्सर: हरिद्वार जिले में बदमाशों का आतंक कम नहीं हो रहा है. हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां पचेवली गांव के रास्ते पर बदमाश फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की बाइक लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यूपी के सहारनपुर जिले का रहने वाला गौरव कुमार फाइनेंस कंपनी में काम करता है. सोमवार 26 अगस्त दोपहर को गौरव अपनी स्प्लेंडर बाइक (यूपी11एवाई1493) पर अपने साथी कर्मचारी आंशु के पास पचेवली गांव जा रहा था. आंशु फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता है और वो कलेक्शन के लिए पचेवली गांव गया था.

आरोप है कि जैसे ही गौरव इस्माइलपुर चौक से पचेवली गांव की तरफ मुड़ा तो हनुमान मंदिर के पास ही पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे तमंचे की नोक पर रोक लिया. इसके बाद आरोपी उसकी बाइक लूट कर इस्माइलपुर गांव की तरफ फरार हो गए.

बाइक लूटने के बाद गौरव जैसे-कैसे इस्माइलपुर चौराहे पर पहुंचा और लोगों को लूट के बारे में जानकारी दी. इसके बाद गौरव ने 112 पर कॉल कर पुलिस को लूट की सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक कैमरे में दोनों बदमाश बाइक पर जाते हुए दिखे है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथाण ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशों की फाइनेंस कर्मचारी ने बाइक लूट ली है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.