ETV Bharat / state

रामलला के दर्शन करने पर मुस्लिम को बिरादरी से बाहर निकालने की धमकी, गांव में पहुंची पुलिस

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाने पर गांव के लोग ही मुस्लिम शख्स (Muslim Ramlala darshan threat) के खिलाफ खड़े हो गए. उसे बिरादरी से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है. मामला मिर्जापुर जिले का है.

पि्ेप
पि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 6:51 AM IST

रामलला के दर्शन करने पर मुस्लिम को मिल रहीं धमकियां.

मिर्जापुर : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद से लगातार रामभक्त मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले यूपी के लगभग 400 मुसलमान 30 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. इनमें से एक जिले के तौकीर अहमद भी थे. वह भाजपा नेता हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के संयोजक भी हैं. रामलला के दर्शन के बाद घर पहुंचने पर गांव के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव के लोग ही जता रहे विरोध : रामनगरी में रामलला के अपने महल में विराजने के बाद देश-दुनिया से लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के विभिन्न जिलों के लगभग 400 मुस्लिम 29 जनवरी को अयोध्या पहुंचे. इनमें से एक जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले तौकीर अहमद भी थे. वह भाजपा नेता होने के साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के संयोजक हैं. 30 जनवरी को सभी ने रामलला के दर्शन किए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. दर्शन के बाद लोग अपने-अपने घर लौट गए थे. तौकीर अहमद ने बताया कि गांव लौटने के बाद गांव के कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज के साथ धमकी भी देनी शुरू कर दी.

पुलिस बोली- विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई : तौकीर अहमद ने बताया कि गांव के कुछ लोग श्री राम का नारा लगाने और रामलला के दर्शन के लिए जाने पर अनाप-शनाप बातें कहने लगे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस गांव में पहुंची तो सभी आरोपी फरार हो गए. गांव पहुंचे चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने बताया की शिकायत मिलने पर शाहपुर गांव में पुलिस पहुंची थी. विरोध करने वालों को समझा दिया गया है. गांव में शांति है. आगे कोई भी विरोध करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या की दो मिठाइयां हैं फेमस, खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, जानिए क्या है खासियत

रामलला के दर्शन करने पर मुस्लिम को मिल रहीं धमकियां.

मिर्जापुर : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद से लगातार रामभक्त मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बैनर तले यूपी के लगभग 400 मुसलमान 30 जनवरी को रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे. इनमें से एक जिले के तौकीर अहमद भी थे. वह भाजपा नेता हैं और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के संयोजक भी हैं. रामलला के दर्शन के बाद घर पहुंचने पर गांव के लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव के लोग ही जता रहे विरोध : रामनगरी में रामलला के अपने महल में विराजने के बाद देश-दुनिया से लोग दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में यूपी के विभिन्न जिलों के लगभग 400 मुस्लिम 29 जनवरी को अयोध्या पहुंचे. इनमें से एक जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले तौकीर अहमद भी थे. वह भाजपा नेता होने के साथ ही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के संयोजक हैं. 30 जनवरी को सभी ने रामलला के दर्शन किए थे. इसका वीडियो भी सामने आया था. दर्शन के बाद लोग अपने-अपने घर लौट गए थे. तौकीर अहमद ने बताया कि गांव लौटने के बाद गांव के कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. गाली-गलौज के साथ धमकी भी देनी शुरू कर दी.

पुलिस बोली- विरोध करने वालों पर होगी कार्रवाई : तौकीर अहमद ने बताया कि गांव के कुछ लोग श्री राम का नारा लगाने और रामलला के दर्शन के लिए जाने पर अनाप-शनाप बातें कहने लगे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस गांव में पहुंची तो सभी आरोपी फरार हो गए. गांव पहुंचे चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने बताया की शिकायत मिलने पर शाहपुर गांव में पुलिस पहुंची थी. विरोध करने वालों को समझा दिया गया है. गांव में शांति है. आगे कोई भी विरोध करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अयोध्या की दो मिठाइयां हैं फेमस, खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, जानिए क्या है खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.