आगरा : आगरा के दवा बाजार में सैन्य सप्लाई की दवाएं बिकने का मामला सामना आया है. नारकोटिक्स और पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से छापामारी की थी. टीम ने कई मेडिकल स्टोर से दवाओं को जब्त किया. वहीं दवा बाजार से जुड़े 12 लोगों को टीम ने हिरासत में भी लिया है.
बाजार में बिक रहीं सैन्य सप्लाई की दवाइयां : आगरा के फव्वारा स्थित दवा बाजार में सैन्य सप्लाई के दवाइयां खुलेआम बिक रहीं हैं. एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हरीपर्वत पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को दवा बाजार में छापेमारी की. दोपहर 2 बजे के करीब 3 गाड़ियों से एएनटीएफ और पुलिस फव्वारा स्थित दवा बाजार पहुंची.
धड़ाधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर : टीम को देखकर दवा बाजार में खलबली मच गई. एक के बाद एक धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए. टीम ने झूलेलाल काम्प्लेक्स, पन्नी गली, मुबारक महल, सिंध-पंजाब मार्किट में स्थित दुकानों को खंगाला. यहां से टीम ने जांच के लिए कई कार्टन दवाएं जब्त की हैं. दुकानों में काम करने वाले संदिग्ध 12 लोग भी हिरासत में लिए हैं.
डिफेंस की दवाओं की खरीद-फरोख्त और सप्लाई के रैकेट से कई लोग जुड़े हैं. पुलिस की तफ्तीश में पता चला था कि कटवाली स्थित नई बस्ती का एक युवक इस काम का मास्टर माइंड हैं. उसका एक भाई मुंबई में रहता हैं. दवा बाजार में युवक की कई दुकानें और गोदाम भी हैं. युवक का भाई और कई रिश्तेदार सैन्य सप्लाई की दवाओं का काम करते हैं.
नॉट फ़ॉर सेल मिटाकर हो रहा खेल : सैन्य सप्लाई से जुड़ी दवाइयों पर नॉट फ़ॉर सेल लिखा रहता है. ऐसी दवाइयों को बाजार में नहीं बेचा जा सकता. ऐसी दवाइयों का प्रयोग सिर्फ डिफेंस विभाग से जुड़े लोग करते हैं, लेकिन माफिया दवाइयों के ऊपर लिखे " नॉट फॉ र सेल" की चेतावनी को मिटाकर दवाओं को खुले बाजार में खपा रहे हैं. इनसे बड़ा मुनाफा कमाया जा रहा है.
नारकोटिक्स टीम ने बीते सोमवार को भी दवा बाजार के दो लोगों को हिरासत में लिया था. पूछताछ के आधार पर मंगलवार को टीम ने दोबारा रेड डाली और संदिग्ध दवाओं को जब्त कर 12 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : न्यू ईयर पार्टी के लिए चमेली, नोरा और डायनासोर... की डिमांड बढ़ी, एजेंसियां अलर्ट