ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, शिनाख्त करने में जुटी जीआरपी - Man died by train in Laksar - MAN DIED BY TRAIN IN LAKSAR

Man Died By Train in Laksarलक्सर सहारनपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद जीआरपी ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Man dies after being hit by train
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 12, 2024, 5:13 PM IST

Updated : May 12, 2024, 5:46 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र डौसनी स्टेशन के पास लक्सर सहारनपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. वहीं शव ट्रेन की चपेट में आने से क्षत विक्षत हो चुका था. पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेजा.

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत: जीआरपी के मुताबिक रविवार की सुबह मुरादाबाद-लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग पर डोसनी रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर लक्सर जीआरपी के एसआई सुशील तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव क्षत विक्षत अवस्था में था. बताया गया कि योगनगरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से हुए हादसे में व्यक्ति की मौत हुई है.

शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी जीआरपी: वहीं इस बाबत थाना जीआरपी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कपड़ों की तलाशी लिए जाने पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ, जिससे मृतक की पहचान हो सके. आसपास के लोगों से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया. लेकिन शव की कोई पहचान नहीं हो सकी. मृतक की उम्र साठ वर्ष के आसपास लग रही है. उसने हल्के नीले रंग का कुर्ता पहना था. संभवत: ट्रेन से गिरकर ट्रैक पर आने से व्यक्ति की मौत हुई होगी, ऐसा प्रतीक हो रहा है. वहीं शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया गया है. मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-रुड़की में रेलवे लाइन पर रील बनाना युवती को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र डौसनी स्टेशन के पास लक्सर सहारनपुर रेलवे मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. वहीं शव ट्रेन की चपेट में आने से क्षत विक्षत हो चुका था. पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रुड़की भेजा.

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत: जीआरपी के मुताबिक रविवार की सुबह मुरादाबाद-लक्सर-सहारनपुर रेलमार्ग पर डोसनी रेलवे स्टेशन के निकट एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर लक्सर जीआरपी के एसआई सुशील तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव क्षत विक्षत अवस्था में था. बताया गया कि योगनगरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से हुए हादसे में व्यक्ति की मौत हुई है.

शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी जीआरपी: वहीं इस बाबत थाना जीआरपी प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि कपड़ों की तलाशी लिए जाने पर ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ, जिससे मृतक की पहचान हो सके. आसपास के लोगों से भी शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया. लेकिन शव की कोई पहचान नहीं हो सकी. मृतक की उम्र साठ वर्ष के आसपास लग रही है. उसने हल्के नीले रंग का कुर्ता पहना था. संभवत: ट्रेन से गिरकर ट्रैक पर आने से व्यक्ति की मौत हुई होगी, ऐसा प्रतीक हो रहा है. वहीं शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेज दिया गया है. मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-रुड़की में रेलवे लाइन पर रील बनाना युवती को पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

Last Updated : May 12, 2024, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.