लक्सर: नशा तस्करों के खिलाफ लक्सर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. इस दौरान अवैध शराब के साथ पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है. इसके अलावा पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया गया है.
शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे: कोतवाली प्रभारी राजीव रोहिण ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान को सफल बनाने के लिये कोतवाली में पुलिस टीम का गठन किया गया था और सभी टीमों को अलग-अलग क्षेत्र में भेजा गया था. इसी बीच अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सचिन, अमित, नाथीराम, राजू और नीटू बताया है. सभी आरोपी कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं. आरोपियों के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है.
अवैध चाकू के साथ एक युवक गिरफ्तार: कोतवाली प्रभारी राजीव राठौर ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध अवस्था में घूम रहे खंड़जा कुतुबपुर निवासी उस्मान को अवैध चाकू के साथ लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अवैध चाकू लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. बहरहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है.
ये भी पढ़ें-