लक्सर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस ने पूरी तरह से कमर कसी हुई है. इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को तीन लाख तीन हजार रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध NDPS Act में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने तीन जुआरियों को भी जुए बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया है. जबकि आठ जुआरी पुलिस को देख मौके पर एक स्कॉर्पियो कार और एक मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग गए हैं. पुलिस ने गाड़ियों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है और जुआरियों की तलाश में जुट गई है.
लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस टीमों द्वारा देर रात तक थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक व्यक्ति आमिर पुत्र रियासत निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी को 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस स्मैक की बाजार में कीमत एक लाख अस्सी हजार रुपये है. आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.
वहीं दूसरी छापेमारी में 4.10 ग्राम स्मैक के नईम पुत्र शमीम वार्ड नंबर 9 लक्सर निवासी को गिरफ्तार किया गया है. इस स्मैक की कीमत एक लाख तेईस हजार रुपए बताई जा रही है. नशा तस्कर नईम के खिलाफ भी NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. नईम और आमिर से नशे के बड़े तस्करों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
चार शराब तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने कुल दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण और भट्टी इत्यादि सामान बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
लक्सर के सुल्तानपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक लोकपाल परमार ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब के तस्कर मोनू कुमार पुत्र बाबू राम निवासी अकोड़ा को बाणगंगा पंचेवली के पास से अरेस्ट किया. मोनून भट्टी लगा कर अवैध कच्ची शराब बनाते समय गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से 170 लीटर कच्ची शराब और 900 लीटर लहन बरामद की. वहीं दूसरी ओर भिक्कमपुर पुलिस ने चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में फतवा गांव में छापेमारी कर तीन आरोपी कल्लू पुत्र रणवीर सिह, रामकिशोर पुत्र रतिराम और पंकज पुत्र रामगोपाल निवासीगण ग्राम फतवा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से दस-दस लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है.
तीन जुआरी गिरफ्तार: लक्सर पुलिस ने 3 जुआरियों को भी पकड़ा है. कुछ जुआरी को ताश के पत्तों द्वारा बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर तीन जुआरियों नौशाद पुत्र कालू, सरफराज पुत्र यामीन और मेहरबान पुत्र इशाक को गिरफ्तार किया है. आठ जुआरी मौके पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस ने जुआरियों के पास से ₹6600 नकद बरामद किए हैं.
पुलिस ने स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में सीज कर दिया है. पुलिस फरार जुआरियों की तलाश में जुट गई है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: लक्सर पुलिस ने 4 नशा तस्कर किए गिरफ्तार, स्मैक और कच्ची शराब बरामद