फिरोजाबाद : जिले के सिरसागंज में एक शख्स ने खून का बदला खून की तर्ज पर अपने पिता के हत्यारे का कत्ल कर दिया था. घटना 20 साल पहले हुई थी. तब से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
फिरोजाबाद की सिरसागंज थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी का नाम जितेंद्र उर्फ करुआ पुत्र रनवीर सिंह है. वह सिरसागंज के सराय अकबरपुर का रहने वाला है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि जितेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता रनवीर सिंह की हत्या साल 1999 में जगदीश समेत 11 लोगों ने कर दी थी. अधिकांश आरोपियों को न्यायालय से सजा भी हो चुकी है. करुआ ने अपनी पिता की हत्या का बदला लेने के लिए साल 2004 में मुख्य आरोपी जगदीश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह गांव छोड़कर चला गया था. कभी अहमदाबाद, कभी बनारस तो कभी सूरत को वह अपना ठिकाना बनाता रहा. पुलिस से बचने के लिए वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं कर रहा था.
वह विभिन्न शहरों में मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था. बुधवार को एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि हत्यारोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इनामिया अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को आरोपी को सिरसागंज के करहल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करती थी पत्नी, बेइज्जती व पड़ोस में बदनामी से परेशान पति ने मार डाला; गिरफ्तार