कानपुर : रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इस दिन शहर के मेस्टन रोड स्थित बीच वाला मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम हुआ था. अब इसी मंदिर और एक भाजपा नेता को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. रविवार की सुबह मंदिर की दीवार पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिला. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस अलर्ट हो गई. डीसीपी पूर्वी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है.
आरोपी का पता लगाने में जुटी पुलिस : रविवार की सुबह भाजपा नेता रोहित साहू बीच वाला मंदिर में पूजा-पाठ के लिए पहुंचे. वह मंदिर के प्रबंधक भी हैं. इस दौरान मंदिर की दीवार पर एक पत्र चस्पा था. उसमें मंदिर और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. अयोध्या में राम मंदिर बनाने पर भी टिप्पणी की गई थी. इसके अलावा मंदिर में भजन-कीर्तन होने पर भी आपत्ति जताई गई थी. भाजपा नेता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद डीसीपी पूर्वी तेज स्वरूप सिंह कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बतााया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कार लेकर कार्यक्रम में घुस गया था युवक : शहर में 22 जनवरी की रात मेस्टन रोड के समीप एक संस्था की ओर से आयोजन हुआ था. अचानक उस कार्यक्रम में एक युवक कार लेकर आ गया था. उसने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. हालांकि जेसीपी लॉ एन्ड ऑर्डर, डीसीपी सेन्ट्रल व एसीपी अनवरगंज ने पहुंचकर अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभाल लिया था. उस दौरान भी शहर का माहौल बिगड़ने से बचा था. अब एक बार फिर से मंदिर में धमकी भरा पत्र चस्पा कर माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. खुफिया टीमों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें : जिंदा जल गए एक ही परिवार के 5 लोग, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका