अलीगढ़ : जिले के क्वार्सी इलाके में शादी का दबाब बनाने पर प्रेमी ने गला रेतकर प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद भी आत्महत्या कर ली. दोनों के शव एक कंप्यूटर सेंटर में पड़े मिले. युवक और युवती के बीच 4 साल से अफेयर चल रहा था. दोनों के घर न पहुंचने पर परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सिविल लाइन पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि देवसैनी इलाके का रहने वाला ललित कुमार क्वार्सी इलाके में रामघाट रोड पर कंप्यूटर सेंटर सेंटर चलाता था. इसी केंद्र पर हरदुआगंज इलाके की यामिनी भी पढ़ाती थी. सेंटर बंद होने के बाद युवक ही ही युवती को उसके घर तक छोड़ने जाता था.
दोनों के बीच करीब 4 साल से अफेयर चल रहा था. युवक की शादी हो चुकी थी. शुक्रवार की देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. रात में परिजन कंप्यूटर सेंटर पर पहुंचे. शटर पर बाहर से ताला नहीं लगा था. इसके बाद शटर उठाकर वे अंदर दाखिल हुए तो एक कमरा अंदर से बंद मिला.
खिड़की का शीशा तोड़कर परिवार ने देखा तो अंदर प्रेमिका की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. पास में एक तमंचा और चाकू भी पड़ा था. गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी. कमरे में ही दूसरी तरफ प्रेमी की भी लाश पड़ी थी. इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
कुछ ही देर में थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन और क्वार्सी प्रभारी इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए. ऑफिस से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला. इसमें कहा गया कि दोनों के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की शादी हो चुकी थी. इसके बावजूद युवती शादी का दबाव बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने मौके में पहुंचकर घटनास्थल की जांच की. फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हादसा, टर्मिनल 3 बिल्डिंग के गेट के नीचे दबकर गार्ड की मौत