फिरोजाबाद : पिता से पैसे वसूलने के लिए 11वीं में पढ़ने वाले एक किशोर ने खुद की अपहरण का नाटक रच डाला. उसने घर वालों से पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी. इसके बाद किशोर के पिता ने पुलिस में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा सच बता दिया.
जिले के रसूलपुर थाना प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के आसफाबाद इलाके का रहने वाला 16 साल का किशोर 19 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. किशोर 11वीं पढ़ता है. परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद मंगलवार को किशोर के पिता के पास फोन आया कि जल्द से जल्द खाते में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दो, अगर किशोर को सकुशल चाहते हो तो. कॉल एक ऐप के जरिए की गई थी. इससे नंबर का पता नहीं चल पाया.
मामले में साइबर सेल की मदद ली गई तो पता चला कि बिहार से कॉल की गई थी. पुलिस ने बिहार से किशोर को बरामद कर लिया. किशोर ने पूछताछ में बताया कि उसने खुद ही अपने अपहरण का नाटक रचा था. उसने खुद कॉल भी किया था. किशोर की इस करतूत से परिवार के लोग भी हैरान रह गए. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साजिश में कोई और शामिल हुआ तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में 30 साल बाद पूजा शुरू, कमिश्नर-डीएम की मौजूदगी में उतारी गई आरती
क्या है ज्ञानवापी के तहखाने का राज, किसका है मालिकाना हक, पढ़िए डिटेल, देखिए अंदर की तस्वीरें