बरेली : कोतवाली क्षेत्र में सार्वजनिक पार्क में अर्धनग्न होकर कड़ाके की ठंड में रील बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मिली शिकायत के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद दोनों आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांधी उद्यान पार्क में दो मुस्लिम युवकों ने अर्धनग्न होकर रील बनाई. वे पार्क में घूमते हुए महिलाओं और लड़कियों के सामने से गुजरे. कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न होकर सार्वजनिक पार्क में घूमने का वीडियो दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इसके बाद सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्ववीटर) के जरिए हिमांशु पटेल ने मामले की शिकायत बरेली पुलिस से की.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को रील बनाने वाले दोनों युवकों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो बनाने वाले दोनों युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहसिन हुसैन पुत्र हाजी शराफत अली और उसके साथी सरताज पुत्र याद अली शाह को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी निरीक्षकने बताया कि शहर के गांधी उद्यान पार्क में हमेशा आम लोगों की भीड़ रहती है. इस दौरान दोनों युवकों ने अर्धनग्न होकर रील बनाई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें : अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पोती कालिख, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार