ETV Bharat / state

पौड़ी और अल्मोड़ा में पुलिस के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर, बड़ी मात्रा में माल हुआ बरामद

Ganja smugglers arrested in Pauri पौड़ी में पुलिस ने 30 किलोग्राम 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को सतपुली के नयार पुल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 5:17 PM IST

पौड़ी: क्षेत्र में पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान दो तस्करों को सतपुली के नयार पुल से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है.

पौड़ी में 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद: थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने नयार पुल के समीप नियमित चेकिंग अ​भियान चलाया था, तभी स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया. इसी बीच गांजा तस्कर पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया. वहीं, जब आरोपियों की तलाशी ली गई, तो पुलिस को अवैध गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई. माप करने पर 30 किलो 400 ग्राम गांजा पाया गया.

थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने कहा कि चौबट्टाखाल निवासी हरीश बिष्ट और विकास सिंह नशा तस्करी में शामिल हैं. दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और रोकथाम के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है. थानाध्यक्ष ने लोगों से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है.

अल्मोड़ा पुलिस ने 6 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा पकड़ा था: बता दें कि इससे पहले सल्ट के सराइखेत रोड में गांजा तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा था. वहीं पुलिस ने वाहन में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जबकि वाहन चला रहा वाहन मालिक मौके का फायदा उठा कर फरार को गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

पौड़ी: क्षेत्र में पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान दो तस्करों को सतपुली के नयार पुल से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है.

पौड़ी में 30 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद: थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने नयार पुल के समीप नियमित चेकिंग अ​भियान चलाया था, तभी स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया. इसी बीच गांजा तस्कर पुलिस को देखकर भागने की फिराक में थे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया. वहीं, जब आरोपियों की तलाशी ली गई, तो पुलिस को अवैध गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई. माप करने पर 30 किलो 400 ग्राम गांजा पाया गया.

थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने कहा कि चौबट्टाखाल निवासी हरीश बिष्ट और विकास सिंह नशा तस्करी में शामिल हैं. दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति और रोकथाम के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी है. थानाध्यक्ष ने लोगों से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है.

अल्मोड़ा पुलिस ने 6 लाख रुपए से ज्यादा का गांजा पकड़ा था: बता दें कि इससे पहले सल्ट के सराइखेत रोड में गांजा तस्करी कर ले जा रहे एक पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा था. वहीं पुलिस ने वाहन में सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जबकि वाहन चला रहा वाहन मालिक मौके का फायदा उठा कर फरार को गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.