ETV Bharat / state

मसूरी में शख्स ने मौत को लगाया गले, लक्सर में चाकू के साथ चार बदमाश गिरफ्तार - चाकू के साथ बदमाश गिरफ्तार

Four Youth Arrested With Knife लक्सर में चाकू के साथ चार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके पास चाकू बरामद हुआ है. पुलिस की मानें तो बदमाथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम दने की फिराक में घूम रहे थे. वहीं, मसूरी में संदिग्ध परिस्थितियों ने 38 वर्षीय शख्स ने सुसाइड कर लिया.

Four Youth Arrested With Knife in Laksar
चाकू के साथ चार बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2024, 3:52 PM IST

मसूरी/लक्सर: मसूरी में एक शख्स ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि किस वजह से शख्स ने मौत को गले लगाया? उधर, लक्सर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक से घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने चाकू के साथ दबोचा है.

मसूरी में शख्स ने किया सुसाइड: पुलिस के मुताबिक, मसूरी निवासी गुलशन ने थाने में एक सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि राजू पुत्र मुकुल निवासी गार्डन हैप्पी वैली (उम्र 38 वर्ष) ने अपने निवास पर सुसाइड कर ली है. सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अब मसूरी पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

लक्सर में चाकू के साथ चार बदमाश गिरफ्तार: लक्सर में पुलिस ने चार बदमाशों को चाकू के साथ दबोचा है. जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. दरअसल, बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों से चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से चाकू बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी चाकू लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का नाम लाला पुत्र नीन्ना निवासी मोहम्मदपुर, सागर कुमार पुत्र रोहिताश कुमार, सौरभ पुत्र सरजीत सिह और श्रेष्ट पुत्र राम कुमार निवासी दाबकी कला, लक्सर है. जिनके खिलाफ कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण का कहना है कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

मसूरी/लक्सर: मसूरी में एक शख्स ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि किस वजह से शख्स ने मौत को गले लगाया? उधर, लक्सर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक से घूम रहे चार बदमाशों को पुलिस ने चाकू के साथ दबोचा है.

मसूरी में शख्स ने किया सुसाइड: पुलिस के मुताबिक, मसूरी निवासी गुलशन ने थाने में एक सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि राजू पुत्र मुकुल निवासी गार्डन हैप्पी वैली (उम्र 38 वर्ष) ने अपने निवास पर सुसाइड कर ली है. सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अब मसूरी पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. साथ ही आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

लक्सर में चाकू के साथ चार बदमाश गिरफ्तार: लक्सर में पुलिस ने चार बदमाशों को चाकू के साथ दबोचा है. जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. दरअसल, बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग जगहों से चार संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से चाकू बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी चाकू लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का नाम लाला पुत्र नीन्ना निवासी मोहम्मदपुर, सागर कुमार पुत्र रोहिताश कुमार, सौरभ पुत्र सरजीत सिह और श्रेष्ट पुत्र राम कुमार निवासी दाबकी कला, लक्सर है. जिनके खिलाफ कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण का कहना है कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.