ETV Bharat / state

कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दारोगा के सीने में मारी गोली, हालत गंभीर - मुनेश सिंह

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कार चोरी कर भाग रहे बदमाश (meerut news) से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाशों ने दारोगा के सीने में गोली मार दी. घायल दारोगा का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ोुे्ु
्ेु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 2:17 PM IST

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी जानकारी

मेरठ : जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर एक दारोगा को बदमाशों ने गोली मार दी. दारोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है.


जीपीएस की मदद से कार तक पहुंची पुलिस : पुलिस के मुताबिक, मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक विवाह मंडप के बाहर से कार चोरी कर ली. मामले की सूचना के बाद जीपीएस की मदद से पुलिस कार तक पहुंची, लेकिन कार सवार बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक दारोगा को गोली लगी है. दरअसल, पूरा मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों से मुठभेड़ में चौकी प्रभारी मुनेश सिंह के सीने में गोली लगी है. मुनेश सिंह को गोली लगने के बाद वहीं गिर पड़े थे. अन्य पुलिसकर्मी घायल चौकी प्रभारी को कैलाशी अस्पताल ले गए. यहां दारोगा मुनेश सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मुनेश मनियाखेड़ा थाना चित्रा हाट जनपद आगरा के रहने वाले हैं. फिलहाल गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है.

सब इंस्पेक्टर मुनेश की हालत गंभीर : एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है, उपचार जारी है. मुनेश सिंह पिछले काफी समय से मेरठ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहे हैं. दारोगा मुनेश सिंह का परिवार गाजियाबाद में रहता है. एसएसपी ने कहा कि तीन बदमाश इस घटना में शामिल रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण बदमाश बच निकले. उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग की हत्या मामले में फरार आरोपी से नोएडा पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में कार सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने दी जानकारी

मेरठ : जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने पर एक दारोगा को बदमाशों ने गोली मार दी. दारोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है.


जीपीएस की मदद से कार तक पहुंची पुलिस : पुलिस के मुताबिक, मेरठ के कंकरखेड़ा बाईपास क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने एक विवाह मंडप के बाहर से कार चोरी कर ली. मामले की सूचना के बाद जीपीएस की मदद से पुलिस कार तक पहुंची, लेकिन कार सवार बदमाशों ने टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक दारोगा को गोली लगी है. दरअसल, पूरा मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, बदमाशों से मुठभेड़ में चौकी प्रभारी मुनेश सिंह के सीने में गोली लगी है. मुनेश सिंह को गोली लगने के बाद वहीं गिर पड़े थे. अन्य पुलिसकर्मी घायल चौकी प्रभारी को कैलाशी अस्पताल ले गए. यहां दारोगा मुनेश सिंह की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मुनेश मनियाखेड़ा थाना चित्रा हाट जनपद आगरा के रहने वाले हैं. फिलहाल गाजियाबाद के एक हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा है.

सब इंस्पेक्टर मुनेश की हालत गंभीर : एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है, उपचार जारी है. मुनेश सिंह पिछले काफी समय से मेरठ में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहे हैं. दारोगा मुनेश सिंह का परिवार गाजियाबाद में रहता है. एसएसपी ने कहा कि तीन बदमाश इस घटना में शामिल रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गईं हैं. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण बदमाश बच निकले. उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग की हत्या मामले में फरार आरोपी से नोएडा पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में कार सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

Last Updated : Jan 23, 2024, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.