ETV Bharat / state

लक्सर में ट्रैक्टर चालक की मौत, देवप्रयाग में महिला को ट्रक ने मारी टक्कर - लक्सर में ड्राइवर की मौत

Laksar road accident उत्तराखंड के लक्सर और देवप्रयाग में बुधवार छह मार्च को दो भीषण सड़क हादसे हुए. एक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में ट्रक की टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 6, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 6:53 PM IST

लक्सर/श्रीनगर: हरिद्वार जिले के लक्सर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं टिहरी जिले के देवप्रयाग में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान ड्राइवर कुछ लोगों के हाथ आ गया था, जिसकी लोगों ने जमकर छुनाई की. हालांकि इसी बीच मौका पाकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

लक्सर में ट्रैक्टर चालक की मौत: जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी इसरार बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली लेकर गंगा क्षेत्र में गया था. यहां बने एक बड़े गड्ढे में पानी भरा होने के कारण ट्रैक्टर उसमें उतकर पलट गया. तभी इसरार भी ट्रैक्टर के नीचे आ गया. आसपास के लोगों ने जैसे-कैसे इसरार को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, लक्सर कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जायेगी.

देवप्रयाग में ट्रक ने महिला को मारी टक्कर: वहीं, टिहरी जिले के देवप्रयाग में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को आनन फानन में देवप्रयाग अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.

वहीं इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक के मारपीट की. हालांकि इसी बीच मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया. थाना देवप्रयाग के एसओ महिपाल रावत ने बताया कि पुलिस हन चालक की तलाश में जुटी हुई है. न स्वामी से भी सम्पर्क किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी किया जाएगा. पढ़ें---

लक्सर/श्रीनगर: हरिद्वार जिले के लक्सर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं टिहरी जिले के देवप्रयाग में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दौरान ड्राइवर कुछ लोगों के हाथ आ गया था, जिसकी लोगों ने जमकर छुनाई की. हालांकि इसी बीच मौका पाकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

लक्सर में ट्रैक्टर चालक की मौत: जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव निवासी इसरार बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली लेकर गंगा क्षेत्र में गया था. यहां बने एक बड़े गड्ढे में पानी भरा होने के कारण ट्रैक्टर उसमें उतकर पलट गया. तभी इसरार भी ट्रैक्टर के नीचे आ गया. आसपास के लोगों ने जैसे-कैसे इसरार को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

वहीं, लक्सर कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच कराई जायेगी.

देवप्रयाग में ट्रक ने महिला को मारी टक्कर: वहीं, टिहरी जिले के देवप्रयाग में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल चल रही महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को आनन फानन में देवप्रयाग अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया.

वहीं इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक के मारपीट की. हालांकि इसी बीच मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया. थाना देवप्रयाग के एसओ महिपाल रावत ने बताया कि पुलिस हन चालक की तलाश में जुटी हुई है. न स्वामी से भी सम्पर्क किया जा रहा है. जल्द ही आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी किया जाएगा. पढ़ें---

Last Updated : Mar 6, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.