देहरादून: प्रेमनगर थाना पुलिस ने एक ज्वैलरी लूटकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी गई करीब 15 लाख रुपए की ज्वैलरी, घटना में इस्तेमाल देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है. इस शातिर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर तमंचे के बल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने पहले ही आरोपी के साथी को ज्वैलरी और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया था. जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
शख्स से सोने के आभूषण छीन कर भागे थे आरोपी: दरअसल, बीती 20 मार्च को देहरादून की एक महिला ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने बताया था कि आरोपी विकास और उसके साथी ने उनके पति पर हमला कर पहने हुए सोने के आभूषण छीन कर भाग गए हैं. पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. घटना के खुलासा के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई.
6 अप्रैल को एक आरोपी हुआ था गिरफ्तार: वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के साथ ही अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें दो आरोपियों के शामिल होने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस की टीम ने 6 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक आरोपी विकास धीमान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी विकास के पास से लूटी गई एक अंगूठी और 32,800 रुपए बरामद हुआ. आरोपी से पूछताछ में घटना के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी अनित उर्फ नित्ता का नाम सामने आया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रेमनगर पुलिस ने 2 टीमों का गठन किया.
प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश चंद्र भट्ट ने बताया कि आरोपी के बारे जानकारी जुटाने के बाद फरार आरोपी अनित निवासी यमुनानगर (हरियाणा) को प्रेमनगर के कैरी गांव से गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से लूटी गई शत प्रतिशत ज्वैलरी बरामद की गई है. इसके अलावा लूट में इस्तेमाल एक 315 बोर तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-