मेरठः मेरठ के गढ़ रॉड स्थित न्यूट्रिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर दंपति को साइबर ठगों ने निशाना बना लिया. दंपति को ऑनलाइन नौकरानी की तलाश करना भारी पड़ गया. साइबर सेल के ठगों ने डॉक्टर दंपति को 32 हजार का चूना लगा दिया. पीड़ित दंपति ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
न्यूट्रिमा हॉस्पिटल की डॉक्टर सुधा कम्बोज ने बताया की वह और पति डॉक्टर रोहित कुमार सिंह न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में ओपीडी चलाते हैं. कुछ दिन पहले वह इंटरनेट पर ऑनलाइन नौकरानी को तलाश कर रही थीं. इसी दौरान मोहित नाम के एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया. मोहित ने खुद को दिल्ली के नरेला प्लेसमेंट एजेंसी का मालिक बताया. मोहित ने उनको मेड के कुछ फोटोग्राफर ओर महिला के आई कार्ड की डिटेल भेजी. उन्होंने रोजलिया नाम की महिला को सिलेक्ट कर लिया. इस दौरान मोहित ने एक ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट उनके पास भेजा. साथ ही पेमेंट के रूप में 32 हजार की रकम अपने खाते में डलवा ली.
इसके बाद डॉक्टर मेड का इंतजार ही करते रहे गये ओर मोहित उनके पैसे लेकर उड़न छू हो गया. डॉक्टर का आरोप है कि उनके पास ना तो दिल्ली की कम्पनी ने उन्हें कोई मेड भेजी ओर न ही उनके पैसे लौटाये गए. इसके बाद डॉक्टर दंपति को उनके साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने जब मोहित नाम के युवक की जानकारी जुटानी चाही तो मालूम हुआ कि वो तो साइबर ठग था ओर दंपती के साथ ठगी की गई है. उनके पास ठगी का पता चलने पर डॉक्टर दंपति थाना मेडिकल पहुचे ओर ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की माग की है.
थाना मेडिकल प्रभारी सूर्यदिप विश्नोई का कहना है कि डॉक्टर दंपति के साथ हुई साइबर ठगी के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. जल्द ही आरोपी जांच कर कार्यवही की जाएगी और ठगी की बरामदी भी की जाएगी. पुलिस जांच कर रही है.
ऑनलाइन नौकरानी को तलाश कर एजेंसी को दिए 32 हजार, डॉक्टर दंपत्ति को फिर लगा तगड़ा झटका
मेरठ में ऑनलाइन डॉक्टर दंपत्ति से ठगी का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 8, 2024, 10:47 AM IST
मेरठः मेरठ के गढ़ रॉड स्थित न्यूट्रिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर दंपति को साइबर ठगों ने निशाना बना लिया. दंपति को ऑनलाइन नौकरानी की तलाश करना भारी पड़ गया. साइबर सेल के ठगों ने डॉक्टर दंपति को 32 हजार का चूना लगा दिया. पीड़ित दंपति ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर ठगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
न्यूट्रिमा हॉस्पिटल की डॉक्टर सुधा कम्बोज ने बताया की वह और पति डॉक्टर रोहित कुमार सिंह न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में ओपीडी चलाते हैं. कुछ दिन पहले वह इंटरनेट पर ऑनलाइन नौकरानी को तलाश कर रही थीं. इसी दौरान मोहित नाम के एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया. मोहित ने खुद को दिल्ली के नरेला प्लेसमेंट एजेंसी का मालिक बताया. मोहित ने उनको मेड के कुछ फोटोग्राफर ओर महिला के आई कार्ड की डिटेल भेजी. उन्होंने रोजलिया नाम की महिला को सिलेक्ट कर लिया. इस दौरान मोहित ने एक ऑनलाइन कॉन्ट्रैक्ट उनके पास भेजा. साथ ही पेमेंट के रूप में 32 हजार की रकम अपने खाते में डलवा ली.
इसके बाद डॉक्टर मेड का इंतजार ही करते रहे गये ओर मोहित उनके पैसे लेकर उड़न छू हो गया. डॉक्टर का आरोप है कि उनके पास ना तो दिल्ली की कम्पनी ने उन्हें कोई मेड भेजी ओर न ही उनके पैसे लौटाये गए. इसके बाद डॉक्टर दंपति को उनके साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने जब मोहित नाम के युवक की जानकारी जुटानी चाही तो मालूम हुआ कि वो तो साइबर ठग था ओर दंपती के साथ ठगी की गई है. उनके पास ठगी का पता चलने पर डॉक्टर दंपति थाना मेडिकल पहुचे ओर ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही करने की माग की है.
थाना मेडिकल प्रभारी सूर्यदिप विश्नोई का कहना है कि डॉक्टर दंपति के साथ हुई साइबर ठगी के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. जल्द ही आरोपी जांच कर कार्यवही की जाएगी और ठगी की बरामदी भी की जाएगी. पुलिस जांच कर रही है.