देहरादून: साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका शुरू किया है. जिसके तहत साइबर ठग अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर ठगी का जाल बिछा रहे हैं. अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने की कोशिश की जा रही है. जिसे लेकर साइबर पुलिस ने सावधानी बरतने को कहा है.
मंदिर निर्माण के चंदे के नाम पर हो रही ठगी: देश में हर बड़े आयोजनों पर साइबर ठग भुनाने से पीछे नहीं रहते हैं. इनमें चाहे चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवा हो या फिर कुछ और. अब साइबर ठगों ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के नाम पर चंदे की मांग कर रहे हैं तो वहीं राम मंदिर के नाम पर ही साइबर ठग एप बनाकर लिंक को शेयर करने पर रुपए कमाने का लालच दे रहे हैं. जिनके झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं.
राम मंदिर की फोटो शेयर कर रिचार्ज करने का दिया जा रहा लालच: इतना ही नहीं साइबर ठग राम मंदिर की फोटो शेयर करने के बाद मोबाइल रिचार्ज का लालच भी दे रहे हैं. हालांकि, अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर किसी भी तरह कोई ठगी उत्तराखंड में नहीं हुई है, लेकिन साइबर पुलिस लगातार आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक के लालच में महिला ने गंवाए ₹20 हजार, खातेधारक को भी लगाया 2 लाख का चूना
साइबर ठगी से ऐसे बचें: साइबर ठगी को लेकर पुलिस समय-समय पर एडवाइजरी जारी करती है. साथ ही अपील करती है कि किसी भी प्रकार के लोक लुभावने ऑफर, फर्जी साइट और धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अनजान ऑफरों के लालच में न आएं. फर्जी निवेश ऑफर जैसे Youtube Like Subscribe, टेलीग्राम आधारित जॉब आदि ऑफर में निवेश न करें.
किसी भी अनजान शख्स के संपर्क में न आएं. न ही किसी भी अनजान से सोशल मीडिया पर दोस्ती करें. किसी भी अनजान कॉल आने पर लालच में न आएं. अनजान कॉलर की सत्यता की जांच करें. बिना किसी भी प्रकार की सूचना और दस्तावेज न दें.
किसी भी प्रकार के ऑनलाइन जॉब के लिए अप्लाई कराने से पहले साइट का पूरा वेरिफिकेशन करें. साथ ही संबंधित कंपनी आदि से भली भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें. किसी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च न करें. साथ ही अनजान पर बिल्कुल क्लिक न करें. जैसे फ्री रिचार्ज, कैशबैक आदि से जुड़े लिंक को क्लिक करने से बचें.