कानपुर : नेशनल हाईवे पर चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इससे कंटेनर आग का गोला बन गया. कंटेनर पर लदा लाखों का माल भी जल गया. ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने से हाईवे पर करीब 8 किमी तक लंबा जाम लग गया. गोविंद नगर पुलिस व दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.
गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 2 पर शनिवार को चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई. कंटेनर में लदा माल भी जलकर पूरी तरह से राख हो गया. कंटेनर में केबल के बंडल लदे थे. कंटेनर के पीछे की तरफ पहिए में अचानक आग लगी. इसके बाद आग की लपटों ने धीरे-धीरे पूरे कंटेनर को ही अपनी चपेट में ले लिया.
चालक-परिचालक ने किसी तरह कूद कर बचाई जान. जानकारी मिलने पर गोविंद नगर पुलिस और 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ. इस बीच हाईवे पर करीब 8 किमी तक लंबा जाम लग गया. कंटेनर हरियाणा से आ रहा था. उसे बनारस जाना था.
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि एनएच हाईवे पर केबल के बंडल के एक कंटेनर में आग लग गई. फजलगंज फायर स्टेशन से मौके पर गाड़ियां रवाना की गईं. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए 4 लोग, कई लोग झुलसे