हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की दबंगई देखने को मिली है. जहां ऑटो चालक द्वारा किराया मांगने पर एक पेट्रोल पंप के पास एक युवक द्वारा बेल्ट और लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी गई. वहीं घटना पेट्रोल पंप की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पूरे मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.
जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी सतीश कुमार रुद्रपुर से लालकुआं के बीच ऑटो चालक है उसने बताया कि वह रुद्रपुर से सवारी लेकर लालकुआं आ रहा था रास्ते में लालकुआं निवासी एक युवक विक्रम से उतर गया और उसने किराया नहीं दिया.चालक द्वारा किराया मांगने पर नोकझोंक हो गई. थोड़ी देर बाद विक्रम चालक लालकुआं पेट्रोल पंप में डीजल भरवा रहा था, तभी वहां लालकुआं निवासी आरोपी नाजिम ने उसे बेल्ट और लात-घूसों से पीट दिया. जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें-बीच सड़क युवक की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई, आपसी रंजिश का मामला
घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. पेट्रोल पंप के पास हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसमें साफ देखा जा सकता है एक युवक ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ा कर बेल्ट और लात घूंसों से पीट रहा है. युवक ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है. उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे, जो तमाशबीन बने रहे. किसी ने पीटते हुए युवक को बचाने की जहमत तक नहीं उठाई. लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि आरोपी नाजिम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऑटो चालक की पिटाई के बाद ऑटो चालक संचालकों में भी रोष व्याप्त है.