हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के जाने-माने बिल्डर धनंजय गिरि को पुलिस ने जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बिल्डर पर हल्द्वानी कोतवाली में चेक बाउंस के जालसाजी का मामला दर्ज था, ऐसे में वो मामले में फरार चल रहा था. जिसे अब एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने रामपुर रोड से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिल्डर सत्ता और अधिकारियों के गलियारों में अच्छी पहुंच भी रखता था.
नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बिल्डर धनंजय गिरि को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में टीम ने आरोपी बिल्डर गिरि को धारा 138 एनआई एक्ट के तहत दो मामलों में गिरफ्तार किया है. आरोपी धनंजय गिरि पुत्र जटाशंकर गिरि निवासी सुभाष नगर, हल्द्वानी लंबे समय से फरार चल रहा था.
बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के चेक बाउंस के मामले में बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी बिल्डर सत्ता और अधिकारियों के बीच अपनी अच्छी पहुंच रखता था. बिल्डर धनंजय गिरि ठेकेदारी और प्रॉपर्टी का काम करता था. इससे पहले भी धनंजय गिरि पर जालसाजी के मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं, बिल्डर धनंजय गिरि हमेशा से चर्चाओं में रहा है. सूत्रों की मानें तो बिल्डर धनंजय गिरि के इस खेल में बैंक के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. जहां से कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
- देहरादून के नामी बिल्डर ने की आत्महत्या, पुलिस ने साउथ अफ्रीका के बिजनेसमैन गुप्ता बंधुओं को किया अरेस्ट
- बिल्डर बनकर करोड़ों का चूना लगाने वाले पति-पत्नी, बेटी-दामाद गिरफ्तार, पंजाब में कर रहे थे मौज
- बकाया जमा न करने पर बिल्डर की जमीन कुर्क, विकासनगर में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर
- इनामी पुष्पांजलि बिल्डर का डायरेक्टर राजपाल वालिया गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट में था वांटेड
- देहरादून में बढ़े लैंड फ्रॉड मामले, 284 प्रॉपर्टी डीलर गए जेल, जमीन खरीदते समय बरतें ये सावधानियां