कानपुरः चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है. दूल्हा स्टेज पर वरमाला लिए बैठा रहा तो वहीं पार्लर गई दुल्हन प्रेमी के साथ भाग गई. जैसे ही परिजनों को इसकी सूचना लगी हड़कंप मच गया. बारातियों को किसी ने खाने के लिए भी नहीं पूछा. अंत में बिना दुल्हन विदा कराए बारात लौट गई.
पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के गंगा तटवर्ती एक गांव का है. यहां रहने वाले एक किसान ने अपनी बेटी का रिश्ता कानपुर देहात के एक युवक के साथ तय किया था. गांव के बाहर एक गेस्ट हाउस में शादी थी. दोपहर में दुल्हन अपने रिश्तेदार के साथ सजने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी. रात में धूम धड़ाके के साथ बारात दरवाजे पर आई. दूल्हे को स्टेज पर बैठाया गया और वरमाला लाई गई. काफी देर तक दूल्हा बैठा रहा. वहीं, किसी ने न तो बारातियों से कुछ खाने के लिए कहा और न ही विवाह की कोई रस्म आगे बढ़ी.
काफी देर बाद दूल्हे को पता चला कि उसकी दुल्हन पार्लर से भाग गई है. यह सुनते ही दूल्हे को गहरा आघात लगा. अंत में बारात बिना दुल्हन विदा कराए लौट गई. बताया गया कि दुल्हन दोपहर में किसी रिश्तेदार के साथ पार्लर में सजने का बहाना करके गई थी. वह पार्लर से ही प्रेमी के साथ भाग गई. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.