मुजफ्फरनगर: थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव फुलत में मंगलवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे.
बता दें कि थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव फुलत निवासी अंकित पुत्र राजू ने प्रेम प्रसंग के चलते हरिमोहन की बेटी से शादी कर ली थी. इसको लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी. गांव में अंकित के पड़ोस में एक समारोह हुआ था. इसमें हरिमोहन का परिवार भी शामिल होने के लिए पहुंचा था.
समारोह में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसके बाद ईंट, पत्थर और लाठी-डंडे चले. एक घंटे तक यही होता रहा और फिर कुछ देर के बाद दोनों पक्ष तमंचे लेकर आ गए. दोनों पक्ष एक दूसरे पर सीधी फायरिंग करने लगे. इस विवाद में दो युवकों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, अंकित पुत्र राजू व रोहित पुत्र हरिमोहन की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, हरिमोहन व उसका दूसरा बेटा राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए. राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक सिंह भी गांव पहुंचे. पुलिस ने राजू व उसके बेटे मोनू और हरिमोहन के भाई गोवर्धन को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें: अतीक कब्रिस्तान में दो गज जमीन देने की देता था धमकी, डरकर लोग करा देते थे रजिस्ट्री, 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा