ETV Bharat / state

आयरलैंड की महिला से जन्माष्टमी के दिन ऋषिकेश में छेड़छाड़ करने वाला आरोपी हिरासत में, चालान के बाद घरवालों को सौंपा - Irish woman molested in Rishikesh - IRISH WOMAN MOLESTED IN RISHIKESH

Accused of molesting Irish woman arrested in Rishikesh ऋषिकेश में आयरलैंड की महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर चालाना किया गया. इसके बाद उसे उसके घरवालों को सौंप दिया गया. इस आरोपी पर जन्माष्टमी के दिन आयरिश महिला से छेड़छाड़ का आरोप था.

IRISH WOMAN MOLESTED IN RISHIKESH
ऋषिकेश अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 1:44 PM IST

ऋषिकेश: आयरलैंड से भारत घूमने आयी महिला के साथ ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला इलाके में छेड़छाड़ की घटना हुई. आरोप है कि जन्माष्टमी पर घूमने आई इस महिला से शोहदे ने सरेराह छेड़छाड़ की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने का दावा किया था कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऋषिकेश में आयरिश महिला से छेड़छाड़ करने वाला हिरासत में: आखिरकार पुलिस ने आयरिश महिला के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी करने वाले युवक को हिरासत में लिया. युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज मुकदमे के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने आरोपी की हिरासत की पुष्टि की है.

जन्माष्टमी के दिन की थी छेड़छाड़: लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक आयरलैंड निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि वह जन्माष्टमी पर अपने साथियों के साथ घूमने के लिए आई है. वो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आश्रम में रुकी हुई है. दोपहर के समय एक युवक ने पहले उसे बुरी नजर से देखा. फिर अचानक उसने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. किसी तरह वह युवक के चंगुल से बचकर भाग निकली और अपने साथियों के पास पहुंची. जिसके बाद सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मामले में लिखित शिकायत ली और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान किमसार यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए थे. आखिरकार पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने में सफलता हासिल कर ली.

आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया: विदेशी महिला से छेड़छाड़ के मामले में इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर दीक्षा सैनी ने बताया कि आयरलैंड की रहने वाली एक महिला ने यमकेश्वर के रहने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत पत्र दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था. आरोपी नशे की हालत में था, जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई थी. पुलिस ने आरोपी का चालान करने के बाद अगले दिन उसको उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया. उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ की धाराओं में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है. यही कारण है कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

ऋषिकेश: आयरलैंड से भारत घूमने आयी महिला के साथ ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला इलाके में छेड़छाड़ की घटना हुई. आरोप है कि जन्माष्टमी पर घूमने आई इस महिला से शोहदे ने सरेराह छेड़छाड़ की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने का दावा किया था कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऋषिकेश में आयरिश महिला से छेड़छाड़ करने वाला हिरासत में: आखिरकार पुलिस ने आयरिश महिला के साथ छेड़छाड़ और बदतमीजी करने वाले युवक को हिरासत में लिया. युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में दर्ज मुकदमे के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने आरोपी की हिरासत की पुष्टि की है.

जन्माष्टमी के दिन की थी छेड़छाड़: लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक आयरलैंड निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि वह जन्माष्टमी पर अपने साथियों के साथ घूमने के लिए आई है. वो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आश्रम में रुकी हुई है. दोपहर के समय एक युवक ने पहले उसे बुरी नजर से देखा. फिर अचानक उसने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. किसी तरह वह युवक के चंगुल से बचकर भाग निकली और अपने साथियों के पास पहुंची. जिसके बाद सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मामले में लिखित शिकायत ली और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान किमसार यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए थे. आखिरकार पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने में सफलता हासिल कर ली.

आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया: विदेशी महिला से छेड़छाड़ के मामले में इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर दीक्षा सैनी ने बताया कि आयरलैंड की रहने वाली एक महिला ने यमकेश्वर के रहने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ शिकायत पत्र दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था. आरोपी नशे की हालत में था, जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई थी. पुलिस ने आरोपी का चालान करने के बाद अगले दिन उसको उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया. उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ की धाराओं में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान है. यही कारण है कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.