पूर्णिया: बिहार में पूर्णिया में पुलिस की नाकामी का मामला सामने आया है. जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत बलिया ओपी में कार्यरत एसआई अरविंद राय की पिस्टल अज्ञात बदमाशों ने उनके कमर से चोरी कर ली और उन्हें पता तक नहीं चला. पुलिस मेला में दो गुटों के बीच का विवाद सुलझाने गई थी, जहां ये घटना घटी. अब पुलिस पिस्टल बरामद करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है.
क्या है पूरा मामला?: दरअसल बलिया घाट पर माघी पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगा था. मेला में दो गुटों के बीच विवाद हो गया, विवाद बढ़ता देख पुलिस की गस्ती दल वहां पहुंची और बीच बचाव करने लगी. इसी बीच अज्ञात बदमाश ने भीड़ का फायदा उठाकर सब इंस्पेक्टर की पिस्टल गायब कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार पिस्टल के मैगजीन में 5 गोलियां भी थीं.
मामले पर पुलिस का बयान: इस मामले की जानकारी देते हुए बलिया ओपी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि 'एसआई अरविंद राय शनिवार देर रात बलिया घाट में पूसी पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेला में गस्ती कर रहे थे. तभी दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ने पर ये घटना घटी. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.' वहीं इस संबंध में धमदाहा डीएसपी संजीव कुमार गोल्डी ने बताया कि 'मेला के दौरान पिस्टल गायब होने की सूचना मुझे भी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.'
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: इधर इस घटना के बाद पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब पुलिस अपनी पिस्टल, कारतूस की सुरक्षा नहीं कर सकती है. तो फिर आम जनता की सुरक्षा क्या करेगी. पिस्टल चोरी किए जाने के बाद एसआई परेशान चल रहे हैं. अब उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई का खतरा भी मंडरा रहा है.
पढ़ें: लखीसरायः बुजुर्ग की हत्या, कातिल का नाम पता लगाने में पुलिस नाकाम