शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में महिंद्रा फाइनेंस कंपनी में हथियार के दम पर बदमाशों ने 5 से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधियों ने बैंक में लगा सीसीटीवी और उसका हार्ड डिस्क भी तोड़कर अपने साथ ले गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच में जुच गई है. एक माह से कम समय में यह दूसरी जिले में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद खुद एसडीपीओ मामले की जांच करने बैंक पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की गई.
6 की संख्या में आए अपराधी: इस संबंध में जानकारी देते हुए अकाउंटेंट प्रशांत कुमार ने बताया कि महिंद्रा फाइनेंस के खुलते ही करीब 6 की संख्या में हथियार बंद अपराधी संस्थान के अंदर दाखिल हो गए. सभी ने हेलमेट और मास्क लगा रखा था, जैसे ही कर्मियों ने मास्क हटाकर बात करने को कहा सभी ने कमर से पिस्तौल निकालकर तान दी. लॉकर से लगभग 5 लाख 6 हजार 184 रुपये की लूट कर उन सभी को लॉकर रूम में बंद कर चलाते बने.
बैंक में मौजूद थे 7 कर्मी: घटना के बाद टाउन थाने की गश्ती दल, डायल 112 और एसडीपीओ खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना के दौरान अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरा और उसका हार्ड डिस्क भी लेकर चले गए. घटना के दौरान संस्थान में कुल 7 कर्मी तैनात थे. सभी अपने-अपने डेक्स पर काम शुरू करने जा ही रहे थे, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया.
सीसीटीवी की हो रही जांच: इस मामले में घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि "जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. 6 की संख्या में अपराधीयों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा. इस मामले में कर्मियों कr गतिविधियों की भी जांच की जाएगी."
पढ़ें-
शेखपुरा में हुई लूट की पुलिस ने किया खुलासा, पूर्व चौकीदार का पौत्र निकला आरोपी
शेखपुरा: पुराने विवाद में दबंगों ने सीएसपी संचालक से लूटे डेढ़ लाख रुपये