ETV Bharat / state

दो शातिर महिलाओं ने ज्वेलरी शॉप में की सेंधमारी, 5 अन्य दुकानों पर भी किया था चोरी का प्रयास - Theft in Jewelry Shop - THEFT IN JEWELRY SHOP

Crime in Jhalawar, राजस्थान के झालावाड़ में दो शातिर महिलाओं ने एक ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी कर दुकानदार को बड़ा झटका दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर महिलाओं की तलाश में जुटी है.

Bhawani Mandi Police Station
भवानी मंडी पुलिस थाना (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 4:25 PM IST

झालावाड़. जिले के भवानी मंडी कस्बे की राधेश्याम मंदिर गली में स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर दो शातिर महिलाओं ने नाक की लौंग खरीदने के बहाने पहुंच कर वहां रखे चांदी के पायजेब से भरे बॉक्स पर हाथ साफ कर लिया. इधर वारदात का पता पीड़ित दुकानदार को तब लगा, जब दुकान बंद करने के दौरान वह दुकान में रखी ज्वैलरी तिजोरी में रख रहा था. पायजेब का एक डिब्बा कम मिलने पर दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया. बाद में पीड़ित दुकानदार ने थाने में जाकर दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भवानी मंडी पुलिस थाने के थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि अशोक सोनी पुत्र गोवर्धन प्रसाद सोनी ने थाने में आकर शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि राधेश्याम मंदिर गली में उसकी अंबिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार रात को दुकान बंद करने के लिए ज्वैलरी के डिब्बे तिजोरी में जमा रहा था. इस दौरान दो अज्ञात महिलाएं दूकान पर पहुंचीं और नाक की लौंग खरीदने की बात कहकर लौंग देखने लगीं.

पढ़ें : कोटा में हुई चड्डी बनियान गिरोह की एंट्री या मोग्या गैंग दे रही चोरी की वारदात को अंजाम, सामने आया ये VIDEO - Bike Theft Gang in Kota

इस दौरान एक महिला ने मौका पाकर काउंटर पर रखा चांदी की पायजेब का डिब्बा साड़ी में छुपा लिया और बिना कुछ खरीदे ही दुकान से वे चली गईं. शिकायत में दुकानदार ने बताया कि डिब्बे में 13 से 14 नग पायजेब के रखे हुए थे, जिनका कुल वजन सवा किलो के करीब था. पीड़ित की रिर्पोट के आधार पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर महिलाओं की तलाश की जा रही है.

महिलाओं ने 5 अन्य दुकानों पर भी किया था चोरी का प्रयास : सर्राफा मार्केट में शाम 7 बजे बाद हुई चोरी की घटना के बाद दुकानदार अशोक सोनी द्वारा मार्केट की अन्य दुकानों के कैमरे भी चेक किए, तब पता चला कि महिलाओं ने चोरी की नियत से 5 अन्य दुकानों पर भी पायजेब खरीदने पहुंची थीं.

झालावाड़. जिले के भवानी मंडी कस्बे की राधेश्याम मंदिर गली में स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर दो शातिर महिलाओं ने नाक की लौंग खरीदने के बहाने पहुंच कर वहां रखे चांदी के पायजेब से भरे बॉक्स पर हाथ साफ कर लिया. इधर वारदात का पता पीड़ित दुकानदार को तब लगा, जब दुकान बंद करने के दौरान वह दुकान में रखी ज्वैलरी तिजोरी में रख रहा था. पायजेब का एक डिब्बा कम मिलने पर दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया. बाद में पीड़ित दुकानदार ने थाने में जाकर दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

भवानी मंडी पुलिस थाने के थानाधिकारी रमेश मीणा ने बताया कि अशोक सोनी पुत्र गोवर्धन प्रसाद सोनी ने थाने में आकर शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि राधेश्याम मंदिर गली में उसकी अंबिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार रात को दुकान बंद करने के लिए ज्वैलरी के डिब्बे तिजोरी में जमा रहा था. इस दौरान दो अज्ञात महिलाएं दूकान पर पहुंचीं और नाक की लौंग खरीदने की बात कहकर लौंग देखने लगीं.

पढ़ें : कोटा में हुई चड्डी बनियान गिरोह की एंट्री या मोग्या गैंग दे रही चोरी की वारदात को अंजाम, सामने आया ये VIDEO - Bike Theft Gang in Kota

इस दौरान एक महिला ने मौका पाकर काउंटर पर रखा चांदी की पायजेब का डिब्बा साड़ी में छुपा लिया और बिना कुछ खरीदे ही दुकान से वे चली गईं. शिकायत में दुकानदार ने बताया कि डिब्बे में 13 से 14 नग पायजेब के रखे हुए थे, जिनका कुल वजन सवा किलो के करीब था. पीड़ित की रिर्पोट के आधार पर दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर महिलाओं की तलाश की जा रही है.

महिलाओं ने 5 अन्य दुकानों पर भी किया था चोरी का प्रयास : सर्राफा मार्केट में शाम 7 बजे बाद हुई चोरी की घटना के बाद दुकानदार अशोक सोनी द्वारा मार्केट की अन्य दुकानों के कैमरे भी चेक किए, तब पता चला कि महिलाओं ने चोरी की नियत से 5 अन्य दुकानों पर भी पायजेब खरीदने पहुंची थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.