कोरबा: कोरबा टीपी नगर स्थित सुलभ शौचालय में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिली है. घटना शुक्रवार रात 9 बजे की बताई जा रही है. मामले की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरु कर दी है. मृतक की पहचान प्रमोद (49 वर्ष) के रूप में की गई है. इसके सिर पर चोट के निशान मिलने की बात सामने आई है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मामला हत्या का है या यह दुर्घटना है. जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और साइबर सेल की टीम को भी बुलाया गया है.
युवक 3 साल पहले आया था कोरबा: 49 वर्षीय प्रमोद सिंह बिहार के राजापाकर थाना अंतर्गत बढ़ियारपुर का रहने वाला था. वह 3 साल पहले कोरबा आया था. फिलहाल वो सुलभ शौचालय में देख रेख का काम करता था.
सुलभ शौचालय में मिली लाश: शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद प्रमोद शौचालय बंद कर अपने कमरे में सोने चले गया. सुबह होने पर जब लोग पहुंचे, तब इस दौरान शौचालय का मुख्य द्वार अंदर से बंद मिला. लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जब पुलिस पहुंची तब अंदर दाखिल होने पर मौके पर प्रमोद की लाश मिली. सिर पर चोट का निशान भी था.
''पुलिस हत्या का संदेह मान आगे की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है.'' भूषण एक्का, सीएसपी, कोरबा
सभी पहलुओं की जांच: प्रमोद सुलभ शौचालय में केयरटेकर का काम करता था. उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.