ETV Bharat / state

Rajasthan: रिश्तों का कत्ल : लेनदेन के विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी के वार कर पिता को उतारा मौते के घाट

राजस्थान के बारां में रिश्तों का कत्ल. लेनदेन के विवाद में बेटे ने कुल्हाड़ी के वार कर पिता को उतारा मौते के घाट.

Kishanganj Police Station
किशनगंज पुलिस थाना (ETV Bharat Baran)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 4:07 PM IST

बारां: जिले के किशनगंज थाना इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है, जहां पर कुछ पैसों के लेनदेन के विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की नृशंस हत्या कर दी. शराब के नशे में इस बेटे ने अपने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई है. घटनाक्रम की जानकारी मृतक की पत्नी ने ही पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया है.

किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि घटनाक्रम रविवार देर रात 12 बजे थाना इलाके के ही मेहरावता गांव में हुआ है. मृतक 55 वर्षीय रामस्वरूप सहरिया है. इसका अपने बेटे राम सिंह से जमीन के पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था. यह विवाद देर रात को काफी बढ़ गया. इस दौरान राम सिंह ने ही अपने पिता रामस्वरूप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पढ़ें : झालावाड़ में रिश्तों का कत्ल: मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट - Murder in fight between brothers

इस संबंध में रविवार को मृतक की पत्नी गिरजावती थाने पर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारी भी मौके पर आए. साथ ही साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक और एमओबी टीम भी मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने आरोपी राम सिंह सहरिया को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ गिरिजावती की शिकायत पर उसके बेटे राम सिंह के खिलाफ ही पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक रामस्वरूप के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

बारां: जिले के किशनगंज थाना इलाके में रिश्तों के कत्ल का मामला सामने आया है, जहां पर कुछ पैसों के लेनदेन के विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की नृशंस हत्या कर दी. शराब के नशे में इस बेटे ने अपने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, जिससे मौके पर ही पिता की मौत हो गई है. घटनाक्रम की जानकारी मृतक की पत्नी ने ही पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया है.

किशनगंज थाना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि घटनाक्रम रविवार देर रात 12 बजे थाना इलाके के ही मेहरावता गांव में हुआ है. मृतक 55 वर्षीय रामस्वरूप सहरिया है. इसका अपने बेटे राम सिंह से जमीन के पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था. यह विवाद देर रात को काफी बढ़ गया. इस दौरान राम सिंह ने ही अपने पिता रामस्वरूप पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पढ़ें : झालावाड़ में रिश्तों का कत्ल: मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट - Murder in fight between brothers

इस संबंध में रविवार को मृतक की पत्नी गिरजावती थाने पर पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आला अधिकारी भी मौके पर आए. साथ ही साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फोरेंसिक और एमओबी टीम भी मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने आरोपी राम सिंह सहरिया को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ गिरिजावती की शिकायत पर उसके बेटे राम सिंह के खिलाफ ही पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक रामस्वरूप के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.