मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला स्मैक तस्कर गिरफ्तार हुई है. उसे रेड लाइट एरिया से पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक वह रेड लाइट एरिया सिंडिकेट का लीड कर रही थी. उसका नेटवर्क नेपाल तक फैला है. पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े शातिरों की तलाश में जुट गई है. उसे नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
तस्करी के सिंडिकेट को लीड करती है महिला: नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पहचान चतुर्भुज स्थान इलाके में स्मैक तस्करी के सिंडिकेट को लीड करती है. एएसपी टाउन ने उससे लंबी पूछताछ की. इस दौरान उसने मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार से लेकर नेपाल और उसके सीमावर्ती इलाके के कई तस्करों के नाम बताए हैं. इनका सत्यापन कर पुलिस की एक टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है.
पहले भी जा चुकी है जेल: नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले भी इस महिला को स्मैक तस्करी में जेल भेजा जा चुका है. जेल से छूटने के बाद फिर से धंधे में लग गई. इसके खिलाफ नगर थाना में दो और मिठनपुरा समेत अन्य थानाें में भी केस दर्ज हैं. इसके भाई मनोज के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में स्मैक तस्करी की प्राथमिकी दर्ज है.
क्या बोले एएसपी?: एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित के मुताबिक आरोपी महिला चतुर्भुज स्थान इलाके में स्मैक की तस्करी करती है. इससे वहां के धंधेबाज और इसका नशा करने वाले स्मैक की खरीदारी करते हैं. पूर्व में पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ के क्रम में इस महिला के नाम का जिक्र किया था.
"शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्मैक का धंधा करने वालों के खिलाफ नकेल कसी जा रही है. किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा. इसी कड़ी में रेड लाइट एरिया से महिला स्मैक तस्कर को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है"- अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी, मुजफ्फरपुर
ये भी पढ़ें:
पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 534 ग्राम स्मैक के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार
Araria Crime : अररिया 3 स्मैक तस्कर 11 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार, 200 ग्राम Smack बरामद