नवादाः बिहार के नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लूट कांड मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी डीएसपी महेश कुमार चौधरी ने दी. पुलिस द्वारा इस कांड का उद्वेदन करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. फरार चल रहे अन्य तीन को आज लूटी गई मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया.
लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तारः डीएसपी ने बताया कि कि 23 दिसंबर को बाल विकास परियोजना कौवाकोल में लिपिक सुशील कुमार चौधरी ऑफिस के कार्य खत्म कर शाम में घर लौट रहे थे, जैसे ही कदर नहर के पास पहुंचे एक मोटरसाइकिल ने ओवरटेक कर उनकी मोटरसाइकिल को रोककर गिरा गया. फिर पीछे से दो और मोटरसाइकिल पर 4 अपराधी उनकी मोटरसाइकिल और 900 रुपये लूटकर भाग गए.
लूट की बाइक और मोबाइल बरामदः इन्हीं अपराधियों के द्वारा उसी दिन आधा घंटा पूर्व पकरीबरावां थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से भी एक मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट गया था. पुलिस के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड का उद्भेदन करते हुए 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. आज अन्य तीन अपराधी को लूटी गई मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
"गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष बचे अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. इनकी पहचान जमुई जिला के चंद्रदीप थाना निवासी विवेक राज उर्फ मुर्गा दूसरा जमुई जिला के उमरी थाना क्षेत्र के संतोष कुमार और तीसरा रामचंद्र कुमार के रूप में की गई है"- महेश कुमार चौधरी, डीएसपी