ETV Bharat / state

आनंद पर्वत हत्‍याकांड: दुश्‍मनी के चलते शख्‍स को उतारा था मौत के घाट, क्राइम ब्रांच ने फरार वांटेड को दबोचा - ANAND PARBAT MURDER CASE - ANAND PARBAT MURDER CASE

आनंद पर्वत हत्‍याकांड मामले के आरोपी फरार वांटेड को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. हत्‍याकांड के अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी.

आनंद पर्वत हत्‍याकांड के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
आनंद पर्वत हत्‍याकांड के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-II ने आनंद पर्वत में हुए एक शख्स के सनसनीखेज मर्डर मामले को सुलझाने का दावा किया है. टीम ने इस मामले में फरार चल रहे वांटेड अपराधी अजय कुमार उर्फ छोटू उर्फ गोलू (24) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अजय आनंद पर्वत इलाके में रवि यादव नाम के शख्स के जघन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहा था.

इस मामले में अजय को छोड़कर बाकी अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. घटना के बाद से आरोपी अजय लगातार गिरफ्तारी से बचता आ रहा था. क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक अजय को पहले भी 2019 में आनंद पर्वत में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. 2023 में वह जेल से बाहर आया था. उसको सराय रोहिल्ला पुलिस ने भी डकैती के एक मामले में पहले गिरफ्तार किया है. 8 मई को आनंद पर्वत इलाके में रवि यादव नाम के शख्स की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सावित्री की ओर से शिकायत दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया.

ये भी पढ़ें: नाबालिग को क‍िडनैप कर गैंगरेप करने के मामले में वांटेड आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, एक साल से चल रहा था फरार

मृतक की पत्नी ने बयान दिया कि उनके पति की हत्या जखीरा के दिल्ली के रहने वाले कृष्ण ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाई है. आनंद पर्वत इलाके में 2020 में भी एक मर्डर हुआ था ज‍िसमें कृष्ण को रवि यादव के बयान पर मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस मामले के बाद से कृष्ण की रवि यादव के साथ दुश्मनी बन गई और उसने रव‍ि से बदला लेने के लिए पूरी योजना बनाई. अपने साथी अजय, राहुल, शिवम, आदिल, पि‍चा, आकाश, अजीत और इकबाल के साथ मिलकर रवि की हत्या की साजिश रची. इसके बाद 8 मई को कृष्ण के इशारे पर इन सभी आरोपियों ने रवि यादव की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी.

हत्‍याकांड के बाद आरोपी अजय फरार हो गया था और जगह-जगह पर छ‍िपकर खुद को पुल‍िस की ग‍िरफ्त में आने से बचाता रहा था. इस मामले के शेष आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जो वारदात को अंजाम देने के बाद जश्‍न मना रहे थे. पुलिस टीम ने खुफ‍िया जानकारी म‍िलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जेजे कॉलोनी, सावदा (दिल्ली) में जाल बिछाया और उसको धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और मर्डर..., पुरानी द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के पास युवक की हत्या, जांच में जुटी पुल‍िस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-II ने आनंद पर्वत में हुए एक शख्स के सनसनीखेज मर्डर मामले को सुलझाने का दावा किया है. टीम ने इस मामले में फरार चल रहे वांटेड अपराधी अजय कुमार उर्फ छोटू उर्फ गोलू (24) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अजय आनंद पर्वत इलाके में रवि यादव नाम के शख्स के जघन्य हत्याकांड के मामले में फरार चल रहा था.

इस मामले में अजय को छोड़कर बाकी अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. घटना के बाद से आरोपी अजय लगातार गिरफ्तारी से बचता आ रहा था. क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक अजय को पहले भी 2019 में आनंद पर्वत में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. 2023 में वह जेल से बाहर आया था. उसको सराय रोहिल्ला पुलिस ने भी डकैती के एक मामले में पहले गिरफ्तार किया है. 8 मई को आनंद पर्वत इलाके में रवि यादव नाम के शख्स की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सावित्री की ओर से शिकायत दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया.

ये भी पढ़ें: नाबालिग को क‍िडनैप कर गैंगरेप करने के मामले में वांटेड आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, एक साल से चल रहा था फरार

मृतक की पत्नी ने बयान दिया कि उनके पति की हत्या जखीरा के दिल्ली के रहने वाले कृष्ण ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाई है. आनंद पर्वत इलाके में 2020 में भी एक मर्डर हुआ था ज‍िसमें कृष्ण को रवि यादव के बयान पर मुख्य आरोपी बनाया गया था. इस मामले के बाद से कृष्ण की रवि यादव के साथ दुश्मनी बन गई और उसने रव‍ि से बदला लेने के लिए पूरी योजना बनाई. अपने साथी अजय, राहुल, शिवम, आदिल, पि‍चा, आकाश, अजीत और इकबाल के साथ मिलकर रवि की हत्या की साजिश रची. इसके बाद 8 मई को कृष्ण के इशारे पर इन सभी आरोपियों ने रवि यादव की तेज धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी.

हत्‍याकांड के बाद आरोपी अजय फरार हो गया था और जगह-जगह पर छ‍िपकर खुद को पुल‍िस की ग‍िरफ्त में आने से बचाता रहा था. इस मामले के शेष आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जो वारदात को अंजाम देने के बाद जश्‍न मना रहे थे. पुलिस टीम ने खुफ‍िया जानकारी म‍िलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जेजे कॉलोनी, सावदा (दिल्ली) में जाल बिछाया और उसको धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और मर्डर..., पुरानी द‍िल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के पास युवक की हत्या, जांच में जुटी पुल‍िस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.