ETV Bharat / state

गैंगवार छ‍िड़ने से पहले क्राइम ब्रांच ने नाकाम की बड़ी साज‍िश, संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार - Sanjay Butana Gang Gangster nabbed

Sanjay Butana Gang Gangster nabbed: संजय बुटाना गिरोह के शॉर्प शूटर को द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है.

संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार
संजय बुटाना गिरोह का शॉर्प शूटर साथी संग गिरफ्तार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 9:15 PM IST

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की नॉर्दन रेंज-II, क्राइम ब्रांच ने संजय-बुटाना, सुनील उर्फ ​​चून, कृष्ण-गाथा गिरोह से संबद्ध रखने वाले गैंगस्टर और शार्प शूटर अनुज उर्फ ​​काला (24) और उसके साथी गोपाराम उर्फ ​​गोपाल को ग‍िरफ्तार क‍िया है. इन आरोप‍ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के मैंबरों को खत्‍म करने की योजना बनाई थी. क्राइम ब्रांच के हत्‍थे चढ़े आरोप‍ियों ने अपने दुश्‍मनों खासकर सुक्‍खा गैंग को रास्‍ते से हटाने के ल‍िए मध्य प्रदेश से अवैध फायर ऑर्म्‍स खरीदे थे. 2009 में सुक्‍खा गैंग के मैंबर ने गैंगस्‍टर संजय बुटाना का मर्डर कर द‍िया था. पुल‍िस ने आरोप‍ियों के कब्‍जे से 4 अत्याधुनिक सेम‍ी ऑटोमैट‍िक पिस्तौल, 1 देशी सिंगल शॉट गन (कट्टा) और 2 कारतूस बरामद क‍िए हैं.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन शूटिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध लड़की की हुई पहचान, हरियाणा में है वांटेड

डीसीपी सतीश कुमार (क्राइम ब्रांच) के मुताब‍िक 3 जून को पुल‍िस को गुप्त सूचना मिली थी क‍ि द‍िल्‍ली एनसीआर में अवैध हथ‍ियारों की सप्‍लाई होने वाली है. गोपाराम उर्फ गोपाल की ओर से संजय-बुटाना गैंग से ताल्‍लुक रखने वाले गैंगस्‍टर अनुज को ट्रांसपोर्ट नगर बादली दिल्ली के पास अवैध हथ‍ियारों की एक बड़ी खेप देने आना वाला है.

मुखब‍िर की इस सूचना पर एसीपी/एनआर-द्वितीय नरेंद्र सिंह की कड़ी न‍िगरानी और इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसके बाद टीम ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर बादली के पास जाल बिछाया और दोपहर करीब 1.15 बजे एक व्यक्ति जो कंधे पर बैग ले जा रहा था, मुखबिर ने उसकी पहचान गोपाराम के रूप में की. इस सूचना के म‍िलने के बाद पुल‍िस टीम उसके रिसीवर का इंतजार करती रही लेकिन कोई नहीं आया और गोपाराम को पुलिस टीम ने धरदबोच ल‍िया. उसके बैग की तलाशी लेने पर 3 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 01 सिंगल शॉट गन (कट्टा) बरामद होने के बाद क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट की व‍िभ‍िन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर ल‍िया है.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग में बड़ा खुलासा, विदेश में बैठे इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ने ली शूटआउट की जिम्मेदारी

नई द‍िल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस की नॉर्दन रेंज-II, क्राइम ब्रांच ने संजय-बुटाना, सुनील उर्फ ​​चून, कृष्ण-गाथा गिरोह से संबद्ध रखने वाले गैंगस्टर और शार्प शूटर अनुज उर्फ ​​काला (24) और उसके साथी गोपाराम उर्फ ​​गोपाल को ग‍िरफ्तार क‍िया है. इन आरोप‍ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के मैंबरों को खत्‍म करने की योजना बनाई थी. क्राइम ब्रांच के हत्‍थे चढ़े आरोप‍ियों ने अपने दुश्‍मनों खासकर सुक्‍खा गैंग को रास्‍ते से हटाने के ल‍िए मध्य प्रदेश से अवैध फायर ऑर्म्‍स खरीदे थे. 2009 में सुक्‍खा गैंग के मैंबर ने गैंगस्‍टर संजय बुटाना का मर्डर कर द‍िया था. पुल‍िस ने आरोप‍ियों के कब्‍जे से 4 अत्याधुनिक सेम‍ी ऑटोमैट‍िक पिस्तौल, 1 देशी सिंगल शॉट गन (कट्टा) और 2 कारतूस बरामद क‍िए हैं.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन शूटिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध लड़की की हुई पहचान, हरियाणा में है वांटेड

डीसीपी सतीश कुमार (क्राइम ब्रांच) के मुताब‍िक 3 जून को पुल‍िस को गुप्त सूचना मिली थी क‍ि द‍िल्‍ली एनसीआर में अवैध हथ‍ियारों की सप्‍लाई होने वाली है. गोपाराम उर्फ गोपाल की ओर से संजय-बुटाना गैंग से ताल्‍लुक रखने वाले गैंगस्‍टर अनुज को ट्रांसपोर्ट नगर बादली दिल्ली के पास अवैध हथ‍ियारों की एक बड़ी खेप देने आना वाला है.

मुखब‍िर की इस सूचना पर एसीपी/एनआर-द्वितीय नरेंद्र सिंह की कड़ी न‍िगरानी और इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसके बाद टीम ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर बादली के पास जाल बिछाया और दोपहर करीब 1.15 बजे एक व्यक्ति जो कंधे पर बैग ले जा रहा था, मुखबिर ने उसकी पहचान गोपाराम के रूप में की. इस सूचना के म‍िलने के बाद पुल‍िस टीम उसके रिसीवर का इंतजार करती रही लेकिन कोई नहीं आया और गोपाराम को पुलिस टीम ने धरदबोच ल‍िया. उसके बैग की तलाशी लेने पर 3 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 01 सिंगल शॉट गन (कट्टा) बरामद होने के बाद क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट की व‍िभ‍िन्‍न धाराओं में मामला दर्ज कर ल‍िया है.

यह भी पढ़ें- राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग में बड़ा खुलासा, विदेश में बैठे इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर ने ली शूटआउट की जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.