ETV Bharat / state

मोतिहारी में CO पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला, अधिकारी घर से भाग कर बचाई अपनी जान - Axe attack in Motihari

Attack On CO In Motihari : मोतिहारी में हरसिद्धि अंचल के सीओ चंद्रशेखर तिवारी पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों से बचने के लिए सीओ जान बचाकर भागे, लेकिन हमलावरों की कुल्हाड़ी अंचलाधिकारी के पैर में लग गई. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये.

मोतिहारी में सीओ पर हमला
मोतिहारी में सीओ पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 9:30 PM IST

मोतिहारी: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां सीओ चंद्रशेखर तिवारी पर जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार सीओ के आवास पर पहुंचकर अपराधियों ने उन्हें कुल्हाड़ी से काटने का प्रयास किया है. हमलावरों से बचने के लिए सीओ जान बचाकर भागे, लेकिन हमलावरों की कुल्हाड़ी अंचलाधिकारी के पैर में लग गई. जिससे उनका पैर जख्मी हो गया.

मोतिहारी में सीओ पर हमला: शोर गुल सुनकर स्थानीय लोगों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया और दोनों को पुलिस को सौंप दिया. जख्मी सीओ का इलाज हरसिद्धि सीएचसी में किया गया. अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बुधवार की सुबह वे अपने आवास पर थे और ऑफिस के कुछ कार्य को निपटा रहे थे. उसी दौरान कृतपुर मठिया के रहने वाले दो भाई बच्चन भगत और अमर भगत मेरे आवास पर पहुंचे और बिना कुछ कहे टेबल पर रखे कागजातों को फाड़ डाला.

बदमाशों ने कुल्हाड़ी फेंक कर मारा: उन्होंने बताया कि कागजातों को फाड़ रहे दोनों भाइयों मना किया तो वे दोनों गाली-गलौज करते हुए डंडा से प्रहार किया को भाग कर बाहर निकले. इसी दौरान एक भाई ने अपने पास रखे कुल्हाड़ी को फेंक कर मार दिया. कुल्हाड़ी पैर पर लगी और घायल हो गये. शोर गुल सुनकर स्थानीय लोगों ने दोनों हमलावर को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है.अंचलाधिकारी के दिए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनों हमलावरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है." -रंजय कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष

पढ़ें-मोतिहारी में जिम जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

मोतिहारी: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां सीओ चंद्रशेखर तिवारी पर जानलेवा हमला किया गया है. जानकारी के अनुसार सीओ के आवास पर पहुंचकर अपराधियों ने उन्हें कुल्हाड़ी से काटने का प्रयास किया है. हमलावरों से बचने के लिए सीओ जान बचाकर भागे, लेकिन हमलावरों की कुल्हाड़ी अंचलाधिकारी के पैर में लग गई. जिससे उनका पैर जख्मी हो गया.

मोतिहारी में सीओ पर हमला: शोर गुल सुनकर स्थानीय लोगों ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया और दोनों को पुलिस को सौंप दिया. जख्मी सीओ का इलाज हरसिद्धि सीएचसी में किया गया. अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बुधवार की सुबह वे अपने आवास पर थे और ऑफिस के कुछ कार्य को निपटा रहे थे. उसी दौरान कृतपुर मठिया के रहने वाले दो भाई बच्चन भगत और अमर भगत मेरे आवास पर पहुंचे और बिना कुछ कहे टेबल पर रखे कागजातों को फाड़ डाला.

बदमाशों ने कुल्हाड़ी फेंक कर मारा: उन्होंने बताया कि कागजातों को फाड़ रहे दोनों भाइयों मना किया तो वे दोनों गाली-गलौज करते हुए डंडा से प्रहार किया को भाग कर बाहर निकले. इसी दौरान एक भाई ने अपने पास रखे कुल्हाड़ी को फेंक कर मार दिया. कुल्हाड़ी पैर पर लगी और घायल हो गये. शोर गुल सुनकर स्थानीय लोगों ने दोनों हमलावर को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया है.अंचलाधिकारी के दिए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनों हमलावरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है." -रंजय कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष

पढ़ें-मोतिहारी में जिम जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

पढ़ें: मोतिहारी: पैक्स अध्यक्ष की हत्या के बाद लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.