ETV Bharat / state

दिव्यांग खिलाड़ियों ने चौके-छक्के जड़कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, बोले- वोट जरूर डालें - voter awareness campaign

disabled cricket match held in Haridwar हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए और अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया. दिव्यांग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के लिए अधिकारी भी पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 29, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 1:59 PM IST

दिव्यांग खिलाड़ियों ने चौके-छक्के जड़कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

हरिद्वार: शारीरिक तौर पर दिव्यांग लोगों को अक्सर रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई होती है. लेकिन रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में नजारा उस वक्त दिलचस्प दिखा, जब दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर्स ने व्हीलचेयर पर बैठकर चौके-छक्के लगाए. समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ये क्रिकेट मैच आयोजित कराया गया था. जिसमें दिव्यांग लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई.

दिव्यांग खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए: क्रिकेट में दिव्यांग खिलाड़ियों की दो टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं. 12 ओवर के क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए. खिलाड़ियों का कहना है कि जिस तरह वे अभ्यास के बाद मैदान में क्रिकेट खेल सकते हैं. उसी तरह अन्य दिव्यांगों को भी किसी पर निर्भर ना रहकर वोट डालने जाना चाहिए.

अधिकारी बोले दिव्यांगों से प्रेरणा लें अन्य लोग: वहीं, खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे सीडीओ प्रतीक जैन ने कहा कि सभी दिव्यांग खिलाड़ी बहुत ही उत्साह और कुशलता के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन से अन्य दिव्यांगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी मतदान कर देश के विकास में भागीदार बनेंगे. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से असमर्थ दिव्यांग खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान में उतरना और चौके-छक्के लगाना काबिले तारीफ है. ऐसे में अन्य लोगों को इन खिलाड़ियों से असफलताओं से हार ना मानने की प्रेरणा लेनी चाहिए.

दिव्यांगों के लिए प्रेरणा हैं अली हसन: बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी के अली हसन दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. अली हसन के दोनों पैर बचपन से ही खराब हैं. इसके बाद भी अली हसन आत्मनिर्भर हैं. अली हसन तिकोनिया की एक शॉप पर पिछले 6 सालों से पंचर जोड़ने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें-

दिव्यांग खिलाड़ियों ने चौके-छक्के जड़कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

हरिद्वार: शारीरिक तौर पर दिव्यांग लोगों को अक्सर रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई होती है. लेकिन रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में नजारा उस वक्त दिलचस्प दिखा, जब दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर्स ने व्हीलचेयर पर बैठकर चौके-छक्के लगाए. समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ये क्रिकेट मैच आयोजित कराया गया था. जिसमें दिव्यांग लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई.

दिव्यांग खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए: क्रिकेट में दिव्यांग खिलाड़ियों की दो टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ती नजर आईं. 12 ओवर के क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने खूब चौके-छक्के लगाए. खिलाड़ियों का कहना है कि जिस तरह वे अभ्यास के बाद मैदान में क्रिकेट खेल सकते हैं. उसी तरह अन्य दिव्यांगों को भी किसी पर निर्भर ना रहकर वोट डालने जाना चाहिए.

अधिकारी बोले दिव्यांगों से प्रेरणा लें अन्य लोग: वहीं, खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने पहुंचे सीडीओ प्रतीक जैन ने कहा कि सभी दिव्यांग खिलाड़ी बहुत ही उत्साह और कुशलता के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन से अन्य दिव्यांगों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी मतदान कर देश के विकास में भागीदार बनेंगे. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से असमर्थ दिव्यांग खिलाड़ियों का क्रिकेट के मैदान में उतरना और चौके-छक्के लगाना काबिले तारीफ है. ऐसे में अन्य लोगों को इन खिलाड़ियों से असफलताओं से हार ना मानने की प्रेरणा लेनी चाहिए.

दिव्यांगों के लिए प्रेरणा हैं अली हसन: बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी के अली हसन दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. अली हसन के दोनों पैर बचपन से ही खराब हैं. इसके बाद भी अली हसन आत्मनिर्भर हैं. अली हसन तिकोनिया की एक शॉप पर पिछले 6 सालों से पंचर जोड़ने का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 29, 2024, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.