अररिया: इश्क-मोहब्बत और प्यार एक सुखद एहसास है. जब दो लोग इश्क में मशगूल होते है तो उनको दुनिया से कोई मतलब नहीं होता है. वो साथ जीने और मरने की कसमें खाते हैं, लेकिन जब इसी प्यार पर किसी की नजर लगती है तो मामल खौफनाक हो जाता है और फिर इस इश्क का फितूर खतरनाक रूप ले लेता है और अंजाम सोचकर रूह कांप जाती है. बिहार के अररिया से एक ऐसी ही खौफनाक खबर सामने आयी है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर पहुंचकर खुद को गोली से उड़ा लिया.
प्रेमिका के घरवालों पर तान दी बंदूक: मामला भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत का है. बताया जाता है कि सनकी आशिक गुरुवार की देर रात अपनी प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर पहुंच गया. पहले उसने लड़की के परिवार वालों पर बंदूक तान दी और लड़की से मिलने की जिद करने लगा. जब लड़की उसके सामने नहीं आई तो उसने खुद को कमरे में बंद कर सिर में गोली मार ली. जिसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पूर्णिया ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने सिरफिरे आशिक को खूब समझाया: इधर युवती के परिजन का आरोप है कि युवक हथियार दिखाकर उन्हें धमका रहा था कि लड़की को उसके सामने करो नहीं तो वह सभी को गोली मार देगा. सूचना पर भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रुपा कुमारी, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई सिफैत यादव, एसआई धर्मनाथ राय घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पहले कमरे में बंद युवक को काफी समझाने की कोशिश की पर वह माना नहीं
कमरे में बंद कर मार ली गोली: थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवक को ये भी कहा गया कि उसे गिरफ्तार नहीं करेगी. यहां तक कि उसे युवती से शादी कराने का प्रलोभन भी दिया, लेकिन युवक ने कोई जवाब नहीं दिया और देर रात करीब एक बजे उसने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कमरे का दरवाजा तोड़ा और युवक को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल बरामद किया है.
"प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. युवक लड़की के घर पहुंचकर खुद को गोली मार ली. उसे इलाज के लिए पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -राकेश कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
- शादीशुदा महिला से प्रेम करना युवक को पड़ा महंगा, परिजनों ने दी खौफनाक सजा, 20 दिन बाद कुएं से मिला शव - Murder In Nalanda
- नालंदा में युवक की प्रेम-प्रसंग में ईंट पत्थर से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, परिजनों ने युवती पर लगाया आरोप - Murder In Nalanda
- एकतरफा प्यार की सनक में सिरफिरे आशिक ने छात्रा को ठोका, एक साल से कर रहा था परेशान
- Bihar Crime: ब्यूटी पार्लर में मेकअप ले रही दुल्हन को सिपाही ने मारी गोली, जानें मामला
- Purnea news: 'इसी लड़की से शादी करूंगा'.. पूर्णिया में सनकी आशिक की आशिकी, महिला खिलाड़ियों के सामने काटी नस
- प्रेम-प्रसंग मामला : सनकी आशिक ने युवती पर किया चाकू से अंधाधुंध हमला