गिरिडीह: भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से घबरा गई है. बीजेपी सरकार की ओर से कई जगहों पर विपक्षी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. विधायकों को खरीदा जा रहा है और जहां खरीदने में विफलता हो रही है, वहां नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. भाजपा ने दस साल में चार सौ से अधिक विधायक खरीदे हैं.
दीपंकर भट्टाचार्य गुरुवार को बगोदर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे बगोदर के बेको में माले द्वारा आयोजित शहीद लालधन महतो शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इससे पहले शहादत दिवस कार्यक्रम की शुरुआत घांघरी चौक से हुई. यहां नेताओं ने शहीद लालधन महतो की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बेको के भंडार टोला स्थित शहीद लाल धन महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी.
इस पूरे कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी भाकपा माले के निशाने पर रहीं. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई गई. साथ ही लोकसभा चुनाव में कोडरमा से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह को जिताने की अपील की गयी. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस बार चुनाव नहीं जंग लड़ रही है. ऐसे में हमें भी जंग की तरह ही चुनाव लड़ने की जरूरत है.
बगोदर विधायक सह कोडरमा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि चुनाव सामने है. ऐसे में देश की जनता को भाजपा परिवार मान रही है. लेकिन कोरोना काल और नोटबंदी के समय बीजेपी को जनता परिवार जैसा महसूस नहीं हुआ. नोटबंदी के समय लोगों पर लाठियां बरसाई जा रही थीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार लोगों को गुमराह कर दोबारा सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. उनकी कोशिशों को नाकाम करना होगा.
मासस महासचिव हलधर महतो ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्यों में बेटियों और महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार और हमले हो रहे हैं. राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि इस बार कोडरमा लोकसभा में भाजपा का रथ रुकने वाला है. विनोद सिंह के पक्ष में जन गोलबंदी हो रही है.
यह भी पढ़ें: विनोद सिंह होंगे कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया एलायंस के उम्मीदवार, भाकपा माले ने की घोषणा - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नमाजियों को लात मारने की घटना पर भाकपा माले ने जताई आपत्ति, गिरिडीह में निकाला प्रतिवाद मार्च
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A में समझौता हो या नहीं हर हाल में हजारीबाग सीट से CPI का होगा उम्मीदवार: भुनेश्वर प्रसाद मेहता